कोलकाता आरजी कर रेप और मर्डर केस में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जानें 10 बड़ी बातें
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में आरोपी संजय रॉय को मौत की सजा देने का अनुरोध किया है. मुकदमे की सुनवाई पूरी होने के बाद सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा था कि फैसला 18 जनवरी को सुनाया जाएगा.
- मृतक महिला चिकित्सक के माता-पिता ने उम्मीद जताई कि अपराध में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करके अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.
- बता दें महिला चिकित्सक का शव 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में मिला था. कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी.
- इस ममाले के बाद राज्य में चिकित्सा बिरादरी और आम लोगों द्वारा कई आंदोलन किए गए, जिसमें नया आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे.
- वारदात के अगले दिन ही आरोपी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
- सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और स्थानीय पुलिस स्टेशन के पूर्व अधिकारी अभिजीत मंडल को सबूतों से छेड़छाड़ और बदलाव के आरोप में भी गिरफ्तार किया था.
- बाद में दोनों को उसी विशेष अदालत द्वारा ‘डिफ़ॉल्ट जमानत’ प्रदान कर दी थी. क्योंकि सीबीआई ने उनकी गिरफ्तारी की तारीख से 90 दिनों के भीतर उनके खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर नहीं किया था.
- विशेष अदालत में संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 को पूरी हुई और 11 नवंबर को मुकदमा शुरू हुआ.
- पूरी सुनवाई बंद कमरे में और बंद कोर्ट रूम में हुई थी. सुनवाई के दौरान कुल 50 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे.
- बयान में पीड़िता के माता-पिता, सीबीआई और कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ और पीड़िता के कुछ डॉक्टर और सहकर्मी शामिल थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
AAP विधायकों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज बनवाए : स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
तेजी से करना है वजन कम तो अपनाएं ये तरीका, 1 महीने में सपाट हो जाएगा आपका पेट
January 14, 2025 | by Deshvidesh News