कोई मिल गया के विलेन राज का 21 साल बदला लुक, रजत बेदी को बेटे संग देख फैंस भी रह गए हैरान, बोले- बाप-बेटे हैं या भाई
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

90 के दशक में हीरो के साथ विलेन्स को भी लोग बहुत पसंद करते थे. वो इतनी शानदार एक्टिंग करते थे कि लोग उनसे रियल लाइफ में भी नफरत करने लगते थे. ऐसे ही एक एक्टर हैं जो लोगों के बीच अपने डायलॉग्स की वजह से फेमस हैं. जिस विलेन की बात हम कर रहे हैं उनका नाम रजत बेदी है. रजत ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. लंबे समय से रजत एक्टिंग की दुनिया से गायब हैं. अब वो बेटे के साथ स्पॉट हुए हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखकर फैंस चौंक रहे हैं.
रजत बेदी का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में रजत बेदी के साथ उनका बेटा देखकर लोग चौंक रहे हैं. दोनों बाप-बेटे कम भाई ज्यादा लग रहे हैं. रजत पहले से और स्मार्ट लगने लगे हैं. उनकी हाइट और लुक अभी भी बहुत शानदार है. ये वीडियो किसी स्क्रीनिंग इवेंट का है. जिसमें रजत ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनके बेटे भी कैजुअल लुक में हैं. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए.
लोगों को याद आए डायलॉग्स
रजत बेदी और उनके बेटे की वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- भाई लग रहे हैं. वहीं एक ने लिखा- सिद्धार्थ मल्होत्रा इनके डुप्लीकेट लगते हैं. एक ने लिखा- रॉकी फिल्म, मेरे बचपन की बेस्ट फिल्म. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें कोई मिल गया के बाद रजत बेदी इंडस्ट्री छोड़कर कनाडा शिफ्ट हो गए थे. जहां पर उन्होंने अपना बिजनेस ओपन किया था. कई सालों तक कनाडा में रहने के बाद रजत मुंबई को मिस करने लगे थे. जब उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई पूरी हो गई तो उन्होंने कनाडा से मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लिया. मुंबई शिफ्ट होकर रजत पंजाबी फिल्में प्रोड्यूस करने लगे और उनमें एक्टिंग भी करने लगे. वो 2023 में आई पंजाबी फिल्म गोल गप्पे में नजर आए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आप भी हर बार गलत ब्रा खरीदकर लाती हैं, तो यहां जानिए किस तरह चुनें सही साइज की Bra
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
अपहरण के बाद CM हाउस में होता था सेटलमेंट : लालू के साले के बयान से बिहार की सियासत में मची खलबली
February 13, 2025 | by Deshvidesh News