Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कोई भी फाइल, कंप्यूटर हार्डवेयर बाहर न जाए: दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

कोई भी फाइल, कंप्यूटर हार्डवेयर बाहर न जाए: दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के आए रुझानों से अब लगभग स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है. रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक आए रुझानों में भाजपा दिल्ली की 70 में से 48 सीट पर निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि आप 22 सीट पर सिमटने के कगार पर है. इस बीच दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाए. ये आदेश सरकारी दस्तावेजों और डाटा की सुरक्षा के मद्देनजर जारी किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी आदेश दिया है कि “सुरक्षा संबंधी चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाए.”,

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp