कैलिफोर्निया : 17 साल के छात्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली शिक्षिका, गिरफ्तार
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

कैलिफोर्निया के एक हाई स्कूल में कथित तौर पर टीचर 17 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाते हुए पकड़ी गई. बता दें कि हाल ही के सालों में स्कूल में किसी टीचर का छात्र के साथ कथित यौन संबंध बनाने से जुड़ा ये दूसरा मामला है. जानकारी के मुताबिक 28 साल की डुलस फ्लोरेस 2016 से रिवरबैंक हाई स्कूल में स्पेनिश भाषा की टीचर हैं. उसे 2023 में एक 17 साल के छात्र के साथ अनुचित यौन संबंध बनाने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है.
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरेस, के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह एक ब्यूटी एडवाइजर के तौर पर भी काम करती है. उसे उसके घर से हिरासत में लिया गया और उस पर नाबालिग के साथ अवैध यौन संबंध बनाने का आरोप है.
रिवरबैंक पुलिस विभाग ने कथित रिश्ते के बारे में स्कूल के एक अधिकारी से सूचना मिलने के बाद अपनी जांच शुरू की. यह घटना 2023 में रिवरबैंक हाई स्कूल में हुई एक अन्य घटना की याद दिलाता है. पूर्व बास्केटबॉल कोच लोगन नैबर्स, जो उस समय 23 वर्ष के थे, पर 2017 और 2018 के बीच 16 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप लगे थे. इसके बाद नैबर्स पर नाबालिग के साथ अवैध यौन संबंध बनाने और ओरल कोपुलेशन का भी आरोप लगाया गया था.
रिवरबैंक हाई स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने फ्लोरेस से जुड़ी जांच में कानून प्रवर्तन के साथ सहयोग करने का वादा किया है. इस बीच, उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है. सुप्रीटेंडेंट कॉन्स्टेंटियो एगुइलर ने एक बयान जारी कर घटना पर जिले की निराशा व्यक्त की और मामले को तेजी से और पूरी तरह से संबोधित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को स्वीकार किया और कानून प्रवर्तन जांच से स्वतंत्र उचित कार्रवाई करने के लिए जिले की कोशिशों की पुष्टि की. फ्लोरेस को स्टैनिस्लॉस काउंटी जेल में रखा गया है और उसकी जमानत राशि 20,000 अमेरिकी डॉलर तय की गई है. इस समय उसकी वर्तमान कैदी स्थिति और याचिका प्रविष्टि अस्पष्ट बनी हुई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूपी की सियासत में ‘मिल्कीपुर’सीट से तय होगा भविष्य का गणित, बीजेपी-सपा दोनों के सामने है ये चुनौती
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
Bank Holidays 2025: आज बैंक खुला है या बंद? जानें मकर संक्रांति के मौके पर कब रहेगी बैंक की छ्ट्टी
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
पछता तो बहुत रहे होंगे केजरीवाल, बस ये एक काम कर लेते तो बच जाती सरकार
February 9, 2025 | by Deshvidesh News