केरल: बच्चे ने मांगा बिरयानी और चिकन फ्राई, आंगनवाड़ी में बदलेगा फूड मेनू; जानें पूरा मामला
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

केरल में एक आंगनवाड़ी सेंटर में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई मांगने वाले एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अब चाइल्डकेयर सेंटरों के मेनू में बदलाव की बात कही जा रही है. राज्य की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर शंकु नाम के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया, जिसमें बच्चा अपने पसंदीदा खाने की फरमाइश कर रहा रहा है. अब आंगनवाड़ी के मेनू में बदलाव की बात कही जा रही है. मंत्री ने कहा कि बच्चे ने बड़ी मासूमियत से यह अनुरोध किया है और अब इस पर सोचा जा रहा है.
बच्चे की प्यारी फरमाइश पर दिल हारे लोग
जॉर्ज ने बताया कि बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ियों के जरिए अलग तरह के भोजन दिए जाते हैं. जॉर्ज ने कहा कि इस सरकार के तहत आंगनवाड़ियों के जरिए से अंडे और दूध उपलब्ध कराने की योजना पर अमल किया गया है. वायरल वीडियो में टोपी पहने बच्चे को मासूमियत से अपनी मां से पूछते हुए सुना जा सकता है कि मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह ‘बिरनी’ (बिरयानी) और ‘पोरिचा कोझी’ (चिकन फ्राई) चाहिए. बच्ची की मां ने कहा कि जब वह घर पर बिरयानी मांग रहा था, तब उसने वीडियो बनाया और फिर इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद से ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो गया.
बच्चे का वीडियो देख क्या बोले लोग
उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा कि वीडियो देखने के बाद, हमें कुछ लोगों के फोन आए, जिन्होंने शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश की. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी बच्चे की मांग का समर्थन किया. कुछ ने सुझाव दिया कि सरकार को जेलों में दोषियों को दिए जाने वाले भोजन को कम करना चाहिए और आंगनवाड़ियों के माध्यम से बच्चों को बेहतर भोजन देना चाहिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिद्धार्थ शुक्ला का हो गया है दूसरा जन्म! एक्टर के हूबहू हमशक्ल को देख फैंस के उड़े तोते, बोले- कोई शहनाज को दिखाओ
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका के 6 सांसदों ने अदाणी समूह पर बाइडेन DOJ के एक्शन की जांच की मांग की, कहा- भारत अहम साझेदार, अमेरिका को हुआ नुकसान
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
Jaya Ekadashi 2025: कब है जया एकादशी, ध्यान रखें व्रत से जुड़े कुछ खास नियम
February 4, 2025 | by Deshvidesh News