केयरटेकर को देखते ही खुशी से गोद में कूद पड़ा शेर का बच्चा, चिपककर खूब किया दुलार, Cute Video जीत लेगा दिल
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

जानवर कोई भी हो, फिर चाहे वो छोटा जानवर हो या कोई खतरनाक जानवर, सभी को प्यार और दुलार की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर शेर के शावक का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो बहुत प्यारा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही महसूस करेंगे कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों को भी प्यार के बदले प्यार देने की समझ होती है.
वायरल हो रहे इस प्यारे से वीडियो में आप देखेंगे कि शेर शावक केयरटेकर की गोद में है और उसके चेहरे पर लगे मास्क को हटाने की कोशिश कर रहा है. वो केयरटेकर की गोद में बैठकर कभी इसे प्यार से चाट रहा है तो कभी उसे दुलार कर रहा है. वो कसकर उसकी गोद में चिपका हुआ है और खेल रहा है. केयरटेकर भी उसे खूब दुलार कर रहा है. केयरटेकर की गोद में पहुंकर शावक की खुशी देखने लायक है.
देखें Video:
Lion cub loves his caretaker..??❤️ pic.twitter.com/HrPMQu4d8w
— ?o̴g̴ (@Yoda4ever) February 14, 2025
इस वीडियो को एक्स पर @Yoda4ever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- शेर शावक अपने केयरटेकर से बहुत प्यार करता है. अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को दोनों के बीच का प्यार काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को 16 लाख बार देखा जा चुका है. और 72 हज़ार कमेंट्स मिले हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- एक जानवर के प्यार की तुलना ही नहीं हो सकती है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये लोग काफी अच्छे से बच्चे का ख्याल रखते हैं तभी वो ऐसे दुलार कर रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा- केयरटेकर के लिए शावक के प्यार को देखकर पता चलता है कि वो कितने अच्छे से अपना काम करता है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जल्दी से भारी छूट में खरीदें ये टॉप-रेटेड न्यूट्री ब्लेंडर, घर पर झटपट बन जाएगी स्मूदी, जूस समेत कई चीजें
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
PM मोदी की अमेरिका यात्रा को धर्मेंद्र प्रधान ने बताया सफल, जानें MAGA+MIGA पर क्या कहा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
Daaku Maharaaj Review: पर्दे पर फिर विलेन बनकर बॉबी देओल ने जीता फैंस का दिल, पढ़ें NBK की डाकू महाराज फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू
January 12, 2025 | by Deshvidesh News