केजरीवाल के रावण वाले बयान पर AAP और BJP में घमासान, जानें दिग्गज नेता ने किसने क्या कहा
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा रामायण और रावण को लेकर दिए गए बयान पर सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बयान के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने उपवास रखने का ऐलान किया है. वह मंगलवार सुबह-सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान सचदेवा ने केजरीवाल के अपशब्द के लिए माफी मांगी.
बीजेपी अध्यक्ष का केजरीवाल पर हमला
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम लोग उपवास रख रहे हैं और प्रभु श्री राम से और हनुमान जी प्रार्थना कर रहे हैं कि वह अधर्मियों को सद्बुद्धि प्रदान करें, जिसने हमारे सनातन धर्म को गाली देने का काम किया है. प्रभु राम और हनुमान जी से हमने प्रार्थना की है कि वो दिल्ली वालों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और अधर्मियों के हाथों में दिल्ली की सत्ता न जाने दें. अरविंद केजरीवाल जैसे अधर्मी राम मंदिर बनाने का विरोध करते हैं. केजरीवाल शीशमहल से बाहर नहीं निकल पाए हैं. उन्होंने सोने की लंका रची है. शीश महल में आज इनको सारी चीज सोने की दिखाई दे रही हैं, तो अरविंद केजरीवाल जैसा भ्रष्टाचारी अधर्मी आदमी आज रामचरितमानस की गलत व्याख्या कर रहा है.
पूरी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का विरोध हो रहा है और उनकी निराशा और हताशा इसलिए बढ़ रही है कि लोग इनसे सवाल पूछ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी संभावित हार को देखते हुए बौखला गए हैं और उनके सभी नेताओं के बयानों को देख लीजिए. यह तय हो चुका है कि दिल्ली की जनता अब इनकी विदाई का मन बना चुकी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए पर कहा, जेल में बैठकर चुनाव जीतना आसान है, ऐसे सभी लोगों को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए. सर्वोच्च अदालत ने एआईएमआईएम उम्मीदवार की अंतरिम जमानत पर कड़ी आपत्ति जताई थी.
केजरीवाल के किस बयान पर हंगामा
दरअसल सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने रामायण का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था, लेकिन अब रामायण का यही हिस्सा नए विवाद का सबब बन गया है. केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को भाजपा से सावधान करते हुए सीता हरण की कहानी सुनाई. केजरीवाल ने कहा, ‘एक दिन भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल में गए. माता सीता को अपनी झोपड़ी में छोड़ गए और लक्ष्मण से बोले कि तुम माता सीता की रक्षा करना. इतने में रावण सोने का हिरण बनकर आया. सीता मैया लक्ष्मण से बोली मुझे यह हिरण चाहिए. लक्ष्मण बोले ना मैया, भगवान राम कहकर गए हैं कि मुझे आपकी रक्षा करनी है. फिर सीता माता ने कहा कि मैं आपको आदेश देती हूं कि जाओ और हिरण को पकड़कर लाओ. इसके बाद लक्ष्मण चले गए. इसी दौरान रावण अपना भेष बदलकर के सीता मैया का हरण कर लिया.”
उन्होंने आगे कहा कि ये भाजपा वाले भी उसी सोने के हिरण की तरह हैं. इनके चक्कर में मत आ जाना, नहीं तो आपका भी हरण हो जाएगा. चुनाव के बाद ये लोग बुलडोजर सो झुग्गी-झोपड़ी को खत्म करने का काम करेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत की इन Top 10 महिलाओं के पास है ‘कुबेर का खजाना’, इनकी ग्लोबल रैंकिंग और नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
स्टेज पर बहन का साथ देने के लिए सिर्फ एक शब्द गाने आया भाई, एक्साइटमेंट ऐसा कि इग्नोर करना मुश्किल
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
Live 76th Republic Day 2025: पहली बार आएगा प्रलय… 26 जनवरी की परेड में और क्या-क्या
January 26, 2025 | by Deshvidesh News