कृष्णा अभिषेक क्यों हो गए गंजे ? आखिर लाफ्टर शेफ में चल क्या रहा है ?
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

लाफ्टर शेफ्स 2 के कंटेस्टेंट आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड थीम को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंगलवार (11 फरवरी) को भारती सिंह, मन्नारा चोपड़ा, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और दूसरे कंटेस्टेंट को बॉलीवुड के आइकॉनिक किरदारों के लुक में सेट पर देखा गया. सितारों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूम रही हैं जिससे दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
एक वीडियो में भारती सिंह को गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के किरदार की नकल करते हुए देखा गया. उन्होंने “ढोलीड़ा” गाने का सिग्नेचर स्टेप करते हुए पैपराजी के साथ मस्ती-मजाक भी किया. इस बीच मन्नारा चोपड़ा ने जब वी मेट में अपने पसंदीदा किरदार गीत का लुक लिया. पैपराजा से बात करते हुए उन्होंने बताया, “मैंने जब वी मेट लगभग 75 बार देखी है. मैं करीना मैम से भी दो बार मिल चुकी हूं.”
जबकि रुबीना दिलैक ने अपने किरदार का नाम नहीं बताया, ऐसा लग रहा था कि वह दोस्ताना के गाने “देसी गर्ल” में प्रियंका चोपड़ा की तरह तैयार थीं. इस बीच सुदेश लहरी ने सिंगर उदित नारायण का लुक चुना. सुदेश ने उदित के हालिया किसिंग विवाद पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा, “आप लोग गलत समझ रहे हैं. हम लोग तो लोगों का मनोरंजन करते हैं, खुश करते हैं. एक छोटी चीज के लिए आप लोग ऐसा मत सोचो.
कृष्णा अभिषेक ने अग्निपथ (2012) में संजय दत्त की कांचा चीना की भूमिका निभाकर स्टार-स्टडेड ट्रांसफॉर्मेशन पूरा किया.
RELATED POSTS
View all