अल्लू अर्जुन को पसंद नहीं है बॉलीवुड, जानिए पुष्पा 2 के एक्टर ने हिंदी सिनेमा के लिए क्यों कही ऐसी बात
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ के सुपरस्टार बन चुके अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसकी कमाई लगातार जारी है. फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी जिसमें हिंदी वर्जन ने अब तक की कमाई में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. इसके अलावा ग्लोबल कमाई की बात करें तो भी फिल्म इंडियन फिल्म को पीछे छोड़ चुकी है. ऐसे में अल्लू अर्जुन ने फिल्म की सक्सेस मीट में कुछ ऐसी बातें की जिन्हें सुनकर लोग हैरान हो गए. अल्लू अर्जुन ने फिल्म में काम करने वाले और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को फिल्म की सफलता के लिए थैंक्यू कहा.
बॉलीवुड शब्द ही पसंद नहीं है
“I called up another film makers of Bollywood , hindi cinema , I’m not a fan of the word Bollywood , thanks for pushing #Chhaava release to avoid clash with #Pushpa2 ” ~ #AlluArjun pic.twitter.com/sGnY8mgxhv
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) February 9, 2025
अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो उन सभी लोगों को धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से फिल्म शानदार बनी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो फिल्म से जुड़े और फिल्म के लिए काम किया, वाकई तारीफ के काबिल हैं. उन्होंने कहा कि वो साउथ के साथ साथ दूसरी सभी फिल्म इंडस्ट्रीज को भी थैंक्यू बोलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म किसी दूसरी फिल्म से क्लैश ना करे, इसके लिए उन्होंने हिंदी के एक नामचीन फिल्म डायरेक्टर को कॉल किया और उसने एक्टर की एक कॉल पर ही अपनी फिल्म की डेट आगे खिसका दी. अल्लू अर्जुन ने कहा कि मुझे हिंदी सिनेमा कहना सही लगता है, मैं बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं हूं और मुझे हिंदी सिनेमा कहना पसंद है.
बदल गई थी छावा कि रिलीज डेट
बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 की रिलीज के समय ही विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज होने वाली थी. ऐसे में डेट क्लैश होने की आशंका के चलते अल्लू अर्जुन इस फिल्म के मेकर्स को फोन किया था और उन्होंने पुष्पा 2 के लिए छावा की रिलीज डेट आगे खिसका दी. छावा और पुष्पा 2 दोनों ही 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही थी. ऐसे में दोनों का क्लैश हो सकता था. लेकिन छावा के डायरेक्टर ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी फिल्म को आगे के लिए पुश कर दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Pongal 2025 Rangoli Design: पोंगल पर घर को इस तरह करें डेकोरेट, बनाएं ये रंगोली
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Chutney Waale Aloo: आपने कभी खाए हैं चटनी वाले आलू, अगर नहीं तो एक बार जरूर खाएं ये डिश
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
48 घंटे से ज्यादा का रेस्क्यू, अभी भी लापता हैं 4 मजदूर, पढ़ें माणा एवलांच की हर अपडेट
March 2, 2025 | by Deshvidesh News