काले ताबूत में लौटे वे… और खून का घूंट पीकर रह गया इजरायल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता भले ही लागू है, लेकिन इनके बीच की टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हमास की कैद में चार इजरायली बंधकों (Israel Hostages Death) की मौत हो गई. हमास ने गुरुवार को इन चारों के शव काले ताबूत में बंद कर को इजरायल के हवाले कर दिए. हमास की इस हरकत से इजरायल (Israel Hamas) काफी गुस्से में है और इसे सीजफायर समझौते का उल्लंघन बता रहा है. वहीं हमास का कहना है कि चारों को उसने नहीं मारा. उनकी मौतें इजरायली हमले में हुई हैं. बता दें कि मारे गए लोगों में दो बच्चे, उनकी मां और एक अन्य शख्स शामिल है. लेकिन जो शव लौटाए गए हैं उनमें महिला का शव है ही नहीं. इजरायल ने इस पर भी हमास से जवाब मांगा.
हमास ने इजरायल को सौंपे चार बंधकों के शव
इजरायल ने कहा कि वापस दिए गए चारों शवों में एक अज्ञात है. उसकी पहचान किसी भी बंधक के तौर पर नहीं हुई है. जबकि मारे गए बच्चों के नाम एरियल और कफीर है. दोनों की पहचान इजरायली सेना ने कर ली है. उनका कहना है कि बच्चों की मां बिबास का शव वापस नहीं लौटाया गया. उसका शव भी वापस लौटाए जाए. वहीं हमास से ये भी पूछा कि सीजफायर समझौता होने के बाद भी ये मौतें हुईं कैसे. यूएन भी इसे सीजफायर समझौते का उल्लंघन बता रहा है. वहीं शिरी बिबीस का शव नहीं लौटाए जाने पर यूएन भी हमास पर दबाव बना रहा है.
काले ताबूत में भेजे गए बंधकों के शव
बता दें कि हमास ने चारों के शवों को काले ताबूतों में गाज़ा पट्टी पर भेज दिया. इन ताबूत के चारों तरफ बैनर लगे हुए थे. इनमें से एक बैनर पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भूत के रूप में दिखाया गया था. हमास के लड़ाकों ने ही इन ताबूतों को रेड क्रॉस के वाहनों तक पहुंचाया. जिसके बाद रेड क्रॉस के कर्मियों ने शवों को सफेद कपड़ों से लपेटकर वाहनों में रखा. इसके बाद रेड क्रॉस का काफिला इजरायल की ओर रवाना हो गया.
DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान
इजरायली अधिकारी डीएनए टेस्ट के जरिए इन शवों की औपचारिक पहचान करेंगे. ये परीक्षण पूरा होने में करीब दो दिन लग सकते हैं. पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही परिवारों को अंतिम सूचना दी जाएगी. इजरायली सेना ने भी उन चार बंधकों के शव मिलने की पुष्टि की है, जिनको हमास ने गाजा पट्टी में ‘रेड क्रॉस’ को सौंपा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कितने करोड़ में बनीं थी कल्ट फिल्म शोले और कितना किया था कलेक्शन, धर्मेंद्र और हेमा से लेकर अमिताभ-जया तक किसको कितनी मिली थी फीस ?
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE Board Exam: अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, पहली बार जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Shopping For kids: बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय पेरेंट्स ध्यान रखें ये 8 बातें, बेहतर विकास के लिए हैं जरूरी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News