Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कार में थी दुल्हन, ट्रैफिक पुलिस ने रोकी गाड़ी, चालान काटने की बजाय किया कुछ ऐसा, लोग बोले- हमारे साथ अन्याय होता है 

January 24, 2025 | by Deshvidesh News

कार में थी दुल्हन, ट्रैफिक पुलिस ने रोकी गाड़ी, चालान काटने की बजाय किया कुछ ऐसा, लोग बोले- हमारे साथ अन्याय होता है

Bride to be Viral Video Punjab: उत्तर भारत में एक बार फिर विंटर वेडिंग सीजन ने तेजी पकड़ ली है. सोशल मीडिया पर शादी से एक बार फिर एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. अब जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद किसी का भी मन खट्टा (खासकर पुरुषों) हो सकता है. दरअसल, यह वीडियो पंजाब से आया है. इस वीडियो में होने वाली दुल्हन कार में अपनी बहन और सहेलियों के साथ जा रही हैं. पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोका और इनका चालान काटने की बजाय क्या किया, वीडियो में देखें.

पंजाब पुलिस बोली शादी मुबारक  ( Bride to be Viral Video)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंजाब की सड़क पर ट्रैफिक पुलिस वाले तैनात हैं और अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं, पंजाब ट्रैफिक पुलिस एक कार को रोकती है, जिसमें एक होने वाली दुल्हन अपनी बहन-सहेलियों के साथ बैठी हुई है. पंजाब पुलिस इससे पहले कुछ बोलती, इतने में दुल्हन बोल पड़ती है, मेरी हल्दी का प्रोग्राम है और आपको मिठाई पहुंचाएंगे, इतने में पंजाब पुलिस बोलती है मुंह मीठा कराना, फिर दुल्हन और उसके साथ मौजूद सभी लड़कियां पक्का-पक्का बोल पंजाब पुलिस को मुंह मीठा कराने का वादा करती हैं. इसके बाद पंजाब पुलिस होने वाली दुल्हन को शादी मुबारक बोलकर निकल जाती है. इस पर अब लोग के क्या कमेंट्स आइए पढ़ते हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने लिए ट्रैफिक पुलिस की चुटकी ( Bride to be and Punjab Police Video)
इस वीडियो पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 1 लाख 67 हजार लाइक्स आ चुके हैं. अब इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इसी जगह पर इसी ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग पर मेरा 1500 रुपये का चालान काटा था. दूसरा यूजर लिखता है, ‘लड़कियों के साथ पंजाब पुलिस पूकी बन जाती है और लड़कों के लिए लाठी निकाल लेती है’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘अगर इस जगह होने वाला दूल्हा होता, तो उसकी हल्दी का रंग पुलिस मार-मारकर नीला कर देती’. एक और यूजर लिखता है, ‘अगर दूल्हा होता तो पुलिस वाले उससे शगुन मांग लेते’. अब इस वीडियो पर लोगों के ऐसे ही मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp