Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

काम होने पर गाड़ी और फ्लैट मिलेगा…; बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को दिया था लालच 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

काम होने पर गाड़ी और फ्लैट मिलेगा…; बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को दिया था लालच

बाबा सिद्दीकी हत्या (Baba Siddique Murder) मामले की चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने कई अहम खुलासे किए हैं. चार्जशीट में क्राइम ब्रांच की तरफ से एक फोन कॉल की जानकारी भी दी गई है, जिसमें मामले में फरार आरोपी शुभम लोंकर और अनमोल बिश्नोई  बात कर रहे हैं. वहीं इस दौरान कॉल को स्पीकर पर रखा गया था और बाकी के तीन आरोपी भी यह बाते सुन रहे थे. पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने इस बात की जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच को दी थी.

अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स से क्या कहा

राम राम भाई लोग, आप सबको लॉरेंस भाई ने भी राम राम बोलने को बोला है. क्या चल रहा है? अपने को एक काम करना है, हिम्मत रखो. बांद्रा में घर के पास रेकी करना है, उसी इलाके में एक घर भाड़े पर ले लो , अपना काम होने के बाद एक चार पहिया गाड़ी और एक फ्लैट हर एक को मिलेगा. उसे पहले 5 लाख एडवांस दूंगा. अपने भाई का बदला लेना है. अपने को अपने धर्म के लिए जीने का है… हम अपने धर्म के लिए लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बाबा सिद्दीकी को अनमोल विश्नोई ने क्यों मरवाया? पढ़ें आरोपी का इकबालिया बयान

क्यों की गई बाबा सिद्दीकी की हत्या

अनमोल बिश्नोई ने ‘‘दाऊद इब्राहिम से संबंध और 1993 के मुंबई धमाकों में संलिप्तता” को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी पर हमला करने का आदेश दिया था. सिद्दीकी पर हमले के आरोपी मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस को दिए अपने इकबालिया बयान में यह बात कही. गौतम का इकबालिया बयान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई हत्या के सिलसिले में दायर आरोपपत्र का हिस्सा है.

मुंबई के बांद्रा में सरेआम किया गया मर्डर

मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में सिद्दीकी (66) की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गौतम ने यह भी दावा किया कि उसे बाबा सिद्दीकी या जीशान सिद्दीकी को मारने के लिए कहा गया था और इसके बदले उसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. उसने पुलिस को बताया है कि वह पुणे में कबाड़ इकट्ठा करता था और सह-आरोपी हरीश कुमार कश्यप को सामान बेचता था.

ये भी पढ़ें : 30 लाख भेजो, वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे… : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी

उसने पुलिस को बताया कि कबाड़ की दुकान करने वाले कश्यप ने उसके रहने की व्यवस्था की थी और इसी दौरान उसकी जान-पहचान प्रवीण लोनकर और उसके भाई शुभम लोनकर से हुई. गौतम ने इकबालिया बयान में कहा, ‘‘एक दिन शुभम लोनकर ने शूटर को बताया कि वह और उसका भाई बिश्नोई गिरोह के लिए काम करते हैं. जून 2024 में शुभम लोनकर (शुब्बू) ने मुझे और धर्मराज कश्यप (सह-शूटर) को बताया कि अगर हम उसके कहने पर काम करेंगे तो हमें 10 से 15 लाख रुपये दिए जा सकते हैं. जब मैंने काम के बारे में पूछा तो शुभम ने हमें बताया कि हमें बाबा सिद्दीकी या उसके बेटे ज़ीशान सिद्दीकी को मारना है. लेकिन उसने कोई और जानकारी नहीं दी.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp