सलमान खान का 32 साल बाद 90s की को स्टार संग रियूनियन, शीबा साबिर ने फिल्म के सेट से शेयर की फोटो, फैंस Guess कर रहे मूवी का नाम
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. लेकिन 90 के दशक में जो उनका चार्म था उसे आज भी कोई टक्कर नहीं दे पाया. काजोल, उर्मिला मातेंडकर, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा जैसी एक्ट्रेसेस के साथ उन्होंने काम किया. इसी बीच उनकी लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जिसमें 1992 में आई फिल्म सूर्यवंशी की को स्टार एक्ट्रेस शीबा अक्षदीप साबिर के साथ वह पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देख फैंस पुराने दिनों की याद करते हुए दिख रहे हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर शीबा साबिर ने एक फोटो शेयर की, जो उनकी अपकमिंग के सेट की है. वहीं सलमान खान सफेद धोती कुर्ते में और शीबा ब्लैक एंड पर्पल ड्रेस में नजर आ रही हैं. जबकि टाइगर श्रॉफ स्काई डेनिम में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आसपास एक बड़ा सेट लगा हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर को देख फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ लोगों ने फिल्म का नाम बाघी 4 बताया है. जबकि एक यूजर ने लिखा, फिल्म कौन सी है. सलमान बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
शीबा साबिर की बात करें तो 90 के दशक की पॉपुलर अदाकारा रहीं शीबा ने सूर्यवंशी, प्यार का साया, ये आग कब बुझेगी, मिस 420 और मिस्टर बॉन्ड जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं कुटुंब, करिश्मा, सौभाग्यलक्ष्मी और नागिन 6 जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. जबकि बातें कुछ अनकही सी में पम्मी सूद के किरदार में वह दर्शकों का दिल जीत रही हैं.
सूर्यवंशी की बात करें तो सलमान खान, अमृता सिंह, शीबा साबिर, सईद जाफरी, पुनीत इस्सर, कादर खान और शक्ति कपूर इस फिल्म में नजर आए थे. 1992 में रिलीज इस फिल्म को राकेश कुमार ने डायरेक्ट किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UPSC CDS I Result 2024: रणबीर नेगी ने पुरुष और दिव्या ने महिला श्रेणियों में किया टॉप, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
चीन का Deepseek मदद या ‘सिरदर्द’, आखिर भारत और अमेरिका जैसे देश इसके इस्तेमाल से क्यों हिचक रहे, पढ़ें हर एक बात
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
रूसी सेना के लिए यूक्रेन के खिलाफ लड़ते हुए मारे गए 12 भारतीय, 16 लापता : केंद्र
January 17, 2025 | by Deshvidesh News