Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

कानूनी पचड़े में फंसी अंकिता लोखंडे, रोजलिन खान ने दर्ज किया मानहानि का मुकदमा 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

कानूनी पचड़े में फंसी अंकिता लोखंडे, रोजलिन खान ने दर्ज किया मानहानि का मुकदमा

एक्ट्रेस रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. रोजलिन ने अंकिता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. विवाद तब शुरू हुआ जब अंकिता ने रोजलिन की आलोचना की क्योंकि रोजलिन ने हिना खान पर आरोप लगाया था कि वे अपने कैंसर से जंग के सफर का इस्तेमाल पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर कर रही हैं. हिना का सपोर्ट करते हुए अंकिता ने रोजलिन के कमेंट को “घटिया” करार दिया और हिना से मजबूत बने रहने को कहा था.

रोजलिन ने कानूनी कार्रवाई की

अब रोजलिन ने अंकिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. उन्होंने मामले से जुड़े अदालती दस्तावेजों को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और कानूनी कार्यवाही के बारे में जानकारी दी. दस्तावेजों में रोजलिन के दावों और मानहानि के मुकदमे के पीछे के कारणों को हाईलाइट किया गया है जो अंकिता के पब्लिक कमेंट से उपजा है.

दस्तावेज को शेयर करते हुए रोजलिन ने लिखा, “मैं बार-बार कह रही हूं कि जब से मैंने हिना खान के 15 घंटे की सर्जरी और इलाज में आई मुश्किलों पर एक सवाल पूछा उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और यहां तक कि अस्पताल ने भी पेशेंट की सीक्रेसी को फॉलो करते हुए चुप रहना बेहतर समझा और मुझे जवाब देने का एक दूसरा तरीका चुना. अनजान लोग मुझे धमका रहे थे. मेरे पेज पर गंदे कमेंट्स करने के लिए कई बॉट सेट किए गए थे. एक्ट्रेस के फैन पेज मुझे और ट्रोल करने के लिए मेरे वीडियो शेयर कर रहे थे.” 

उन्होंने कहा, “इसलिए मेरे पास पुलिस स्टेशन को खबर करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था और अब आखिरकार उनमें से एक @lokhandeankita ने रियैलिटी चेक करने के बजाय मेरे कैरेक्टर पर हमला किया. हैरानी की बात यह है कि इस तमाशे के बाद सो कॉल्ड शेरनी यह नहीं बता पाती कि वह कौन सी सर्जरी थी जिसमें 15 घंटे लगे और कैसे कीमोथेरेपी और सुपर मेजर सर्जरी के बाद स्कूबा डाइविंग, स्नो स्लाइडिंग और सभी तरह के स्टंट करना और शूट करना संभव था.

रोजलिन ने क्या कहा

हाल ही में न्यूज18 के साथ एक इंटरव्यू में रोजलिन ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं बेवजह हिना के पीछे पड़ी हूं. असल में मुझे लगता है कि हिना कैंसर के पीछे है. मैं आपको चुनौती दे सकती हूं- हिना कभी भी अपनी रिपोर्ट नहीं दिखाएगी, क्योंकि अब तक डॉ. मंदार (जिन्होंने रोजलिन का इलाज किया था और अब हिना का इलाज कर रहे हैं) सामने आ गए होंगे या अस्पताल ने एक बयान जारी किया होगा. सभी वीडियो पहले ही शूट किए जा चुके हैं और उनके हर प्रोजेक्ट के लॉन्च के साथ धीरे-धीरे जारी किए जाएंगे.”

अंकिता ने हिना को सपोर्ट किया

इसके बाद, अंकिता ने हिना का बचाव करते हुए एक लंबा नोट लिखा, जिसमें लिखा था: “कोई इतना नीच कैसे सोच सकता है, हे भगवान? यह बहुत घटिया है! आपकी जानकारी के लिए, मैडम, यह लड़की हिना बहुत बहादुरी से कैंसर से लड़ रही है और मैं यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे यह पता है. विक्की ने कुछ दिन पहले अस्पताल में उससे मुलाकात की थी जब वह कीमोथेरेपी करवा रही थी और रॉकी उसके साथ था. विक्की ने मुझे बताया कि उसे उस हालत में देखकर उसकी आंखों में आंसू आ गए थे. हिना, तुम बहुत मजबूत हो, हमारे शेर खान! यह तुम्हारे लिए या इससे गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आसान नहीं है. भगवान तुम्हारा भला करे, यह भी बीत जाएगा @realhinakhan.”

बता दें कि रोजलिन भी कैंसर सर्वाइवर हैं, हिना फिलहाल स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हिना सोशल मीडिया पर अपने कैंसर के सफर के बारे में खुलकर बात करती रही हैं, अक्सर अस्पताल में अपने इलाज की झलकियां शेयर करती रही हैं. उन्होंने अभी तक रोजलिन के आरोपों का जवाब नहीं दिया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp