Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पहली बार बहन ने दिया रिएक्शन, बोली- किसी की मौत हर चीज से बड़ी… 

January 13, 2025 | by Deshvidesh News

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पहली बार बहन ने दिया रिएक्शन, बोली- किसी की मौत हर चीज से बड़ी…

अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा 2: द रूल की कामयाबी का स्वाद चख रहे हैं. इस फिल्म ने उन्हें और भी बड़ा स्टार बना डाला है, लेकिन अल्लू अर्जुन उस वक्त मुसीबत में आ गए थे, जब पुष्पा 2 के प्रमोशन के दौरान एक महिला की भगदड़ में मौत हो गई थी. जिसके चलते पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. हालांकि फिलहाल वह जमानत पर हैं. वहीं इस पूरे मामले में अब अल्लू अर्जुन की कजिन बहन निहारिका कोनिडेला का रिएक्शन आया है. एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म मद्रास करण के साथ सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने यूट्यूब चैनल गलता तमिल से अपने चचेरे भाई अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 भगदड़ मामले में उनकी गिरफ्तारी के बारे में बात की.

निहारिका से पूछा गया कि जब पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर पर एक महिला की मौत से संबंधित भगदड़ मामले में अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था, तो परिवार के रूप में उन्हें कैसा लगा. उन्होंने कहा, “कोई भी किसी के साथ कुछ भी निगेटिव होते हुए नहीं देखना चाहती, लेकिन जो हुआ वह बहुत बड़ा था. किसी की मौत किसी भी चीज से कहीं ज्यादा बड़ी बात है. हम सभी एक और दिन जीने के लिए कुछ ना कुछ करते हैं. पूरी स्थिति से ज़्यादा, मेरा दिल वहीं अटका हुआ था, कि कोई मर गया. वह (अर्जुन) अब ठीक हो रहा है.”

अनजान लोगों के लिए, अर्जुन अर्जुन को 13 दिसंबर को उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को एक महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और पुलिस ने आरोप लगाया कि अभिनेता बिना अनुमति के थिएटर में गए थे. जब फैंस अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े, तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका छोटा बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हो गया. अभिनेता अब नामपल्ली कोर्ट द्वारा दी गई जमानत पर बाहर हैं.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp