अमेरिका भारत को सौंपेगा तहव्वुर राणा, ट्रंप के सामने PM मोदी ने आतंकवाद पर कही थी ये बात
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका भारत को सौंपने जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करना होगा. ट्रंप ने ये ऐलान व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. ट्रंप के इस फैसले पर पीएम मोदी ने खुशी जताई.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी देना दोनों के बीच सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई हमले में साजिश रचने का आरोप है. उस पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को समर्थन देने का भी आरोप हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. उसे भारत जाकर न्याय का सामना करना होगा.”
‘आतंकवाद से लड़ने पर सहयोग’
ट्रंप के इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने कहा,” आतंकवाद से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे. मौजूदा दौर में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. मुंबई में 26/11 हमले के दोषी आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का फैसला लेने के लिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं. हमारे देश की न्यायपालिका उसे न्याय के कटघरे में लाएगी.
पीएम मोदी ने कहा,” मैं राष्ट्रपति जी का आभारी हूं कि 2008 में जिसने भारत में नरसंहार किया था, उस मुल्जिम को भारत के हवाले करने का निर्णय किया गया है. भारत की अदालतें उचित कार्रवाई करेंगी.”
लंबे समय से हो रही तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग
बता दें कि भारत लंबे समय से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. अब अमेरिका उसके प्रत्यर्पण के लिए राजी हो गया है. तहव्वुर राणा फिलहाल अमेरिका की एक जेल में बंद है. इससे पहले US सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी 2024 को तहव्वुर के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी. कोर्ट ने इस मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ दायर समीक्षा याचिका को भी खारिज कर दिया था. बता दें कि तहव्वुर को साल 2009 में FBI ने अरेस्ट किया था.
कौन है तहव्वुर राणा?
तहव्वुर राणा 2008 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. वह पाकिस्तानी मूल का है और कनाडाई नागरिक है. वह पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली के साथ जुड़ा है. हेडली भी मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक है. मुंबई आतंकी हमले को लेकर दायर चार्जशीट के मुताबिक, तहव्वुर पर हेडली और अन्य आतंकियों संग मिलकर मुंबई हमले को अंजाम देने में मदद का आरोप है. वह लंबे समय से लॉस एंजेलिस की एक जेल में बंद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘महाकुंभ में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय’: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
नाभि में कौनसा तेल डालना है फायदेमंद बता रही हैं एक्सपर्ट, नेवल ऑयलिंग से बीमारियां दूर रहने लगेंगी
January 31, 2025 | by Deshvidesh News