कर्नाटक : पारिवारिक विवाद के बाद पति ने पत्नी को मारी गोली, फिर जहर खाकर दे दी जान
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

कर्नाटक में मंगलुरु से करीब 85 किलोमीटर दूर दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक में शुक्रवार देर रात पारिवारिक झगड़े में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और इसके बाद उसने स्वयं भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एन यतीश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान विनोदा (43) और उसके पति रामचंद्र गौड़ा उर्फ चंद्र (54) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के बाद रामचंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी पत्नी को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नशे की हालत में लौटा था रामचंद्र
उन्होंने बताया कि रामचंद्र नशे की हालत में घर लौटा और फिर दोपहर के भोजन के बाद एक मामूली मुद्दे पर पहले अपने माता-पिता और फिर अपनी पत्नी और बेटे से झगड़ा करने लगा.
झगड़ा जल्द ही बढ़ गया और गुस्से में आकर रामचंद्र ने अपने बेटे प्रशांत की ओर रिवॉल्वर तान दी लेकिन उसकी पत्नी विनोदा अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी, तभी रामचंद्र ने ट्रिगर दबा दिया और गोली लगने से विनोदा की मौके पर ही मौत हो गई.
तेजाब पीकर दे दी जान
इसके बाद रामचंद्र ने रबर शीट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला घर में रखा तेजाब पी लिया और कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक यतीश ने बताया कि मृत दंपति के बेटे प्रशांत की शिकायत पर सुलिया थाने में मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है.
RELATED POSTS
View all