करणवीर मेहरा को पहले वोट ना करने की फैंस से की थी अपील, उसे ही दी बॉलीवुड एक्टर ने बधाई, लोगों ने दिया रिएक्शन
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 के फिनाले के साथ इस सीजन का विनर करण वीर मेहरा बन गए हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन जो हैरान कर देने वाला है वो ये है कि बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान, जिन्होंने पहले एक्स पर करणवीर मेहरा को वोट ना करने की गुजारिश की थी. वह अब उन्हीं को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिर ये हुआ क्या है.
दरअसल, केआरके ने करणवीर द्वारा रोस्टिंग टास्क में विवियन डीसेना की बेटी पर कमेंट किया था कि वह शो में आईं तो पिता को नहीं पहचान पाईं. इस पर रिएक्शन देते हुए बॉलीवुड एक्टर ने एक्स पर लिखा, करणवीर ने आज बहुत ही घटिया हरकत की. किसी को भी बच्चों को खेल में नहीं लाना चाहिए. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे #KaranVeerMehara को बिल्कुल भी वोट न दें.
Congratulations to @KaranVeerMehra for winning #BiggBoss18Finale! pic.twitter.com/jV75qmTqFt
— KRK (@kamaalrkhan) January 19, 2025
Many people are angry that #KaranveerMehra won #BiggBoss18Finale! If #VivianDesna wins then also many people will get angry. But they all must understand that it’s a business and everyone runs his business with best of his ability. So everyone should be happy for Karan.
— KRK (@kamaalrkhan) January 20, 2025
इसके बाद अब बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान होने के बाद केआरके ने करणवीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 फिनाले जीतने की बधाई. अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, बहुत से लोग इस बात से नाराज हैं कि #KaranveerMehra ने #BiggBoss18Finale जीता! अगर #VivianDesna जीतता तो भी बहुत से लोग नाराज होंते. लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि यह एक बिजनेस है और हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार अपना इसे चलाता है. इसलिए सभी को करण के लिए खुश होना चाहिए. इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, करणवीर जीतने के लायक था. विवियन ने कुछ नहीं किया शो में. उसने बस कॉपी बनाई और एन्जॉय किया. दूसरे यूजर ने लिखा, सब बिजनेस है. करणवीर बिग बॉस का फेक विनर है. तीसरे यूजर ने लिखा, फिनाले के दौरान हर बार यही होता है कि कौन है असली विनर.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RG kar Rape & Murder Case : विशेष अदालत संजय रॉय को आज सुनाएगी सजा
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Election Result: पटपड़गंज की सीट का क्या है हाल, क्या अवध ओझा बचा पाएंगे सिसोदिया की सीट
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
पीएम मोदी आज देश के करोड़ों किसानों को देंगे बड़ा तोहफा, किसान योजना की 19वीं किस्त करेंगे जारी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News