सिंगर-कंपोजर विशाल ददलानी का एक्सीडेंट, कॉन्सर्ट किया पोस्टपोन
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

शेखर रवजियानी के साथ फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का पुणे में होने वाला शो पोस्टपोन करना पढ़ा. आपको बता दें विशाल डडलानी का एक्सीडेंट होने की वजह से उनको शो की तारीक आगे बढ़ानी पड़ी. शो प्रेजन्टर @justurbane मैगजीन ने अपने इंस्टग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘हमे ये बताते हुए खेद हो रहा है की, 2 मार्च 2025 को विशाल और शेखर का होने वाला कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया गया है, क्योंकि विशाल ददलानी का दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट होने की वजह अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है’
इसके अलावा विशाल ददलानी ने भी अपने एक्सीडेंट के बारे में इंस्टाग्राम पर अपडेट दिया, लिखा “मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन जल्दी ही डांस में वापिस आउंगा, जल्द मिलेंगे पुणे” हालाकि, अभी तक उनके ट्रीटमेंट के बारे में कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली.
विशाल और शेखर साथ में कई सालों से म्यूजिक कम्पोजीशन, प्रोडक्शन और गाने लिखते आए हैं, और जैसा की आप जानते है की इनके गानों के बिना हर पार्टी अधूरी रह जाती है. इनके ओम शांति ओम, तीस मार खान, दोस्ताना, बचना ऐ हसीनो, सुल्तान, जैसे कई सौन्डट्रैक्स ने हमेशा लोगों से काफी लोकप्रियता हासिल की.
हाल ही में विशाल ददलानी ने अपने क्रिटिक के साथ ‘बेसिक-टू-बेड’ सिंगर लेबल के साथ एक पोस्ट शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा “मुझे माफ कर दीजिये, लेकिन जब आप किसी ‘बेसिक-टू-बेड’ सिंगर को बड़े स्टेज पर भीड़ के सामने खड़ा करते है तो आप सबको बताते हैं की वो सिंगर गा नहीं सकता, और मुझे दुःख है की हमारे पास जो बेस्ट लोग हैं उनको बढ़ावा देने इंडियन सिस्टम आगे नहीं आता, मैंने कई क्लिप्स देखीं और वाकई ये बहुत शर्मनाक है हमारे देश, कलाकार और जनता के लिए”, हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन जिन्होंने ये पोस्ट पढ़ी उनके हिसाब से विशाल का मैसेज जसलीन रॉयल की तरफ इशारा कर रहा है, जिन्होंने कोल्डप्ले की मुंबई और अहमदाबाद ओपनिंग के लिए गाना गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कब्ज के लिए चमत्कार से कम नहीं ये पत्ता, पेट की इन समस्याओं को दूर करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना ‘हीरा’, जानें कौन हैं लैरी एलिसन
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
आज तो गुजरात के लोग छत पर ही होते हैं…; PM मोदी ने बताया मकर संक्राति क्यों उनका सबसे प्रिय त्योहार
January 14, 2025 | by Deshvidesh News