कमाई में ऐश्वर्या को भी टक्कर देती है उनकी यह पाकिस्तानी हमशक्ल, फोटोज देख कर पहचान नहीं पाएंगे कौन है असली, कौन है नकली
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों के हमशक्ल की बाढ़ आ रखी है. इसमें सबसे ज्यादा हमशक्ल बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के हैं. हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर अजय देवगन का हमशक्ल देखने को मिल जाता है. इस हमशक्ल की कड़ी में कई एक्टर्स और एक्ट्रेस भी शामिल हैं. अब पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल सामने आई हैं. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हैं, जो कि एक जानी मानी बिजनेसवुमन हैं. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल को देखने के बाद कोई भी धोखा खा सकता है. साथ ही ऐश्वर्या और उनकी हमशक्ल में फर्क करना भी मुश्किल हो सकता है. ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल का नाम कंवल चीमा हैं.
ऐश्वर्या राय की डिट्टो कॉपी हैं कंवल चीमा
सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कंवल चीमा को देख सकते हैं. कंवल चीमा पीले रंग की ड्रेस में हैं और बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह दिख रही हैं. कंवल चीमा का चेहरा, आंखें और उनके चलने के अंदाज से वह डिट्टो ऐश्वर्या लग रही हैं. खास बात यह है कि ऐश्वर्या राय की तरह कंवल की भी आंखें नीली हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ऐश्वर्या राय को देख लोग हैरत में पड़ गए हैं. इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘अजय देवगन के बाद अब ऐश्वर्या राय की हमशक्ल वायरल हो रही हैं’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘ऐश्वर्या राय की हमशक्ल देख यह साबित हो गया कि दुनिया में हर किसी के सात डुप्लीकेट हैं’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘यह तो ऐश्वर्या राय बच्चन से भी ज्यादा खूबसूरत है’.
कंवल चीमा के बारे में?
कंवल चीमा पाकिस्तानी मूल की ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसवुमन हैं, जो ‘माय इंपेक्ट मीटर’ की फाउंडर हैं. ‘माय इंपेक्ट मीटर’ एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है. यह प्लेटफॉर्म दुनियाभर के उन लोगों को जोड़ने का काम करता है, जो जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिए असहाय लोगों को जरूरत की चीजें पहुंचाई जाती हैं. गौरतलब है कि कंवल चीमा इससे पहले 200 अरब डॉलर की कंपनी में मोटी सैलरी पर काम करती थीं, लेकिन जॉब छोड़ उन्होंने यह स्टार्टअप शुरू किया और इस मुहिम से वह कई देशों में पॉपुलर हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेट से लेकर ब्लड प्रेशर तक की दिक्कत को दूर करता है यह चुटकीभर पाउडर, बीमारियां छू भी नहीं पाएंगी
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
संतरे को उबालकर बनाएं Vitamin C Toner, स्किन को मिलेंगे गजब के फायदे
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
MP के सिंगरौली में क्यों 10 से ज्यादा गाड़ियों को कर दिया गया आग के हवाले, पढ़ें इस पूरे बवाल की कहानी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News