कभी श्रीदेवी और माधुरी को टक्कर देती थी यह एक्ट्रेस, करियर के पीक पर छोड़ी थी एक्टिंग, अब डांस से बटोर रही है सुर्खियां
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Meenakshi Seshadri: 80 के दशक की खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि तो आपको याद ही होगी, जिन्होंने घातक में सनी देओल के साथ और घायल में सनी और ऋषि कपूर के साथ दामिनी का शानदार रोल प्ले किया था. मीनाक्षी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. मीनाक्षी को हिंदी सिनेमा की दामिनी भी कहा जाता है. मीनाक्षी हीरो नंबर 1 गोविंदा के फेमस सॉन्ग ‘ऐ दिल ऐ दिल’ से भी मशहूर हैं. मीनाक्षी ना सिर्फ एक शानदार अभिनेत्री रही हैं, बल्कि एक क्लासिकल डांसर भी हैं. मीनाक्षी भले ही सिनेमाई पर्दे पर कम नजर आती हों, लेकिन एंटरटेनमेंट के चौथे पर्दे यानी सोशल मीडिया पर वह खूब एक्टिव रहती हैं. 61 साल की मीनाक्षी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए-पुराने गानों के रिक्रिएट डांस वर्जन के साथ-साथ क्लासिक डांस मुद्राओं में अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
अंग्रेजी गाने पर देसी डांस
अब मीनाक्षी ने एक वीडियो में अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने भारत के क्लासिकल भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी डांस सीख लिया है. इसके बाद मीनाक्षी ने अपने वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इन सभी नृत्य कलाओं पर किसी हिंदी नहीं बल्कि क्लासिक पॉप अंग्रेजी गाने शेरी-शेरी लेडी पर नृत्य किया. मीनाक्षी इस वीडियो में कॉस्ट्यूम भी बदलती दिख रही हैं. इन पोस्ट में मीनाक्षी ने पर्पल लहंगा कोटी में अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं और इसके कैप्शन में एक पुरानी फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ का नाम लिखा है, जो फिल्म में इसी नाम से टाइटल सॉन्ग भी है.
फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का डांस
मीनाक्षी को सोशल मीडिया पर 3 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. अब मीनाक्षी के इन पोस्ट पर उनके फैंस ने कैसा रिएक्शन दिया है, आइए जानते हैं. इस पर एक फैन लिखा है, अति उत्तम डांस’. दूसरा फैन लिखता है, मैम ऐसा बस आप ही कर सकती हैं’. तीसरा फैन लिखता है, ग्रेट डांसर’. चौथा फैन लिखता है, अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो आप जैसे सितारों को हम आज की जनरेशन नहीं देख पाते’. अब मीनाक्षी के पोस्ट पर उनके फैंस ऐसे ही प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, मीनाक्षी ने अपने करियर में ज्यादातर हिट फिल्में दी हैं, जिसमें हीरो और शहंशाह भी शामिल हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शाहरुख खान की टीवी में काम करने के दिनों की आदिवासी लुक में फोटो वायरल, फैंस बोले- किसने सोचा था…
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
इन 6 समस्याओं को दूर करने में है मददगार ये चीज, ऐसे करें डाइट में शामिल
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
8th Pay Commission के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन? क्या सैलरी में होगी 180% की बढ़ोतरी? समझें कैलकुलेशन
January 20, 2025 | by Deshvidesh News