कभी रिलीज नहीं हो सकीं अमिताभ बच्चन की ये सात फिल्में, तीन फिल्मों में तो रेखा के साथ ही थी जोड़ी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बनना, एक दौर में फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की गारंटी हुआ करती थी. 70 से अस्सी के दौर में तो अमिताभ बच्चन के नाम से ही फिल्म हिट हो जाया करती थी. फिल्म एक बार बड़े पर्दे पर रिलीज होती थी और फिर कई कई हफ्ते तक उतरने का नाम तक नहीं लेती थीं. क्या आपको लगता है कि ऐसे दौर में कोई फिल्म मेकर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म प्लान करे. और, उसके बाद वो फिल्म रिलीज ही न करे. ये सुनने में नामुमकिन लगता है. पर, ये सच है. ये भी बता दें कि ऐसी फिल्मों की लिस्ट छोटी नहीं है. जिसकी प्लानिंग अमिताभ बच्चन को लेकर हुईं. पर, बाद में ये फिल्म या तो बन ही नहीं सकी या फिर रिलीज नहीं हो सकी. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में.
अपना पराया
अमिताभ बच्चन की जो फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी, उसमें से एक फिल्म है अपना पराया. ये फिल्म अगर पर्दे पर आती तो दर्शकों को एक बार फिर अमिताभ बच्चन और रेखा की सदाबहार जोड़ी को साथ देखने का मौका मिलता. उस दौर में जब दोनों की साथ वाली फिल्में खूब जम कर हिट हो रही थीं. तब भी ये फिल्म रिलीज नहीं हो सकी थी.
एक था चंदर एक थी सुधा
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और उनके साथ रेखा, ये तीनों सिर्फ एक ही फिल्म में साथ दिखे हैं. इस फिल्म का नाम था सिलसिला. पर आपको जानकर ताज्जुब होगा कि अमिताभ, जया और रेखा की ये अनोखी तिकड़ी एक और फिल्म में साथ नजर आने वाली थी. उस फिल्म का नाम था एक था चंदर एक थी सुधा. लेकिन ये फिल्म भी कभी बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी.
शू बाइट
अपनी दूसरी पारी में अमिताभ बच्चन ने बहुत से एक्सपेरिमेंटल रोल भी किए हैं. और ये रोल्स काफी पसंद भी किए गए. ऐसी ही एक इमोशनल ड्रामा मूवी बनने वाली थी शू बाइट. जिसके डायरेक्टर थे सुजीत सरकार. लेकिन ये फिल्म भी कभी रिलीज होने की नौबत तक नहीं पहुंच सकी. असल में ये फिल्म कुछ कानूनी पचड़ों में उलझ गई थी. जिसके बाद इसकी रिलीज को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
सरफरोश
इस मूवी के नाम से आपको आमिर खान की याद आ सकती है. पर डोंट माइंड, उनसे पहले इस नाम से फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ बनने वाली थी. जिसमें उनके साथ परवीन बाबी, कादर खान और शक्ति कपूर भी नजर आते. लेकिन फिल्म के कुछ हिस्से शूट करने के बाद इसे बंद कर दिया गया. इसकी वजह कभी फिल्म का बढ़ता बजट कभी फिल्म की कास्ट का आपसी विवाद और कभी तकनीकी खामी को बताई गई.
संकट
फिल्म के नाम की तरह ही इस फिल्म पर भी संकट के बादल छा गए. संकट नाम की फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ अमिताभ बच्चन नजर आते. इस फिल्म की भी थोड़ी बहुत शूटिंग हो चुकी थी. इसके बाद इसे रोक दिया गया.
आलीशान
ये वो फिल्म थी जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने पूरे एक हफ्ते तक शूटिंग भी की थी. लेकिन फिर भी फिल्म पूरी नहीं बन सकी. जिसकी वजह अमिताभ बच्चन की व्यस्तता बताई जाती है. कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन दूसरे प्रोजेक्ट्स में इतना बिजी हो गए कि इस फिल्म को पर्याप्त समय नहीं दे सके.
टाइगर
ये उस फिल्म का नाम है जो अगर 1980 में रिलीज हो जाती तो अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आती. साथ में होते संजीव कपूर. लेकिन फिल्म के मेकर्स और कास्ट के बीच कुछ मनमुटाव हो गया. जिसके बाद फिल्म पूरी बन ही नहीं पाई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive: बचपन से ऑटिज्म से जूझ रहे बिल गेट्स, खुद बताया कैसे डिसऑर्डर को बनाया सक्सेस मंत्रा
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV इंडिया पर आज आपके लिए क्या-क्या है खास? यहां देखिए पूरी लिस्ट
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
410000000 रुपये में बिकी आंध्र प्रदेश की ओंगोल नस्ल की गाय, सीएम नायडू ने कही ये बात
February 14, 2025 | by Deshvidesh News