कनाडा PM की रेस में इंडियन एक्ट्रेस, हनी सिंह के साथ मना चुकी हैं दिवाली, इस बॉलीवुड फिल्म में आईं थी नजर
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा देश माना जाता है. कनाडा में भारतीयों की आबादी 18 लाख है, जो कि कुल जनसंख्या का 5 फीसदी है. ऐसे में कनाडा की राजनीति में भारतीयों का बड़ा योगदान रहता है. जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद से कनाडा में नए पीएम के लिए तैयारी हो रही है. वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री की रेस में एक पूर्व इंडियन एक्ट्रेस रूबी ढल्ला का भी नाम जुड़ रहा है. भारत की रूबी ढल्ला ने बतौर लिबरल पार्टी नेता के रूप में ट्रूडो के साथ काम किया है. पीएम की रेस में उनका काम उन्हें उम्मीदवार की लिस्ट में खड़ा कर सकता है. दरअसल, उन्होंने 2025 लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा पीएम चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. रूबी ढल्ला अगर कनाडा की प्रधानमंत्री बन जाती हैं तो वह इस देश की पहली अश्वेत महिला प्रधानमंत्री होंगी. आइए जानते हैं रूबी ढल्ला के बारे में.
रूबी ढल्ला के कनाडा में मुद्दे
50 साल की ग्लैमरस ब्यूटीफुल राजनेत्री रूबी ढल्ला साल 2004 से कनाडा की राजनीति में एक्टिव हैं और इसी साल वह हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई थी. रूबी लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा की सदस्य हैं. कनाडा में रूबी ढल्ला खाने की चीजों पर बढ़ते दाम, लगातार बढ़ती हाउसिंग कॉस्ट, बढ़ते अपराध और अमेरिका की टैरिफ धमकियों जैसे मुद्दों पर बात करती आई हैं. नीना ग्रेवाल संग रूबी कनाडाई संसद में चुनी जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिलाओं में से एक हैं. रूबी पंजाब के एक अप्रवासी परिवार से संबंध रखती हैं. रूबी का जन्म कनाडा के विनिपेग में 18 फरवरी 1974 को हुआ था.
रूबी ढल्ला के बारे में
रूबी ढल्ला एक बिजनेस वुमन, डॉक्टर और कनाडा में तीन बार की पॉपुलर सांसद हैं. रूबी ढल्ला, ढल्ला ग्रुप ऑफ कंपनीज की सीईओ और बतौर अध्यक्ष भी काम करती हैं. राजनीति में आने से पहले रूबी ढल्ला एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं. रूबी ने बॉलीवुड फिल्म ‘क्यों? किस लिए?’ में बतौर एक्ट्रेस रोल किया था. साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन विनोद तलवार ने किया था. फिल्म में रूबी ढल्ला एक्टर जेसन क्रूट और चिको सहरा संग नजर आई थीं. यह फिल्म हैमिल्टन सीरियल किलर सुखविंदर ढिल्लो के जीवन और हत्या पर बेस्ड थी. रूबी ने इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. रूबी मिस इंडिया कनाडा ब्यूटी पेंजेट (1993) में उप-विजेता रह चुकी हैं.
हनी सिंह के साथ मना चुकी हैं दिवाली
रूबी को भारत के मशहूर रैपर हनी सिंह के साथ भी देखा गया है. हनी सिंह ने साल 2024 में अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें रूबी ढल्ला अपनी मां के साथ रैपर संग नजर आई थीं. बता दें, कनाडा के 45वें प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए 20 अक्टूबर 2025 को मतदान होगा. 2021 कनाडाई जनगणना के आधार पर नई 343 सीटों पर होने वाला यह पहला चुनाव होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
स्कीयर ने देखा दुर्लभ सन कैंडल का ऐसा जादुई नज़ारा, Video देख खुद की आंखों पर यकीन कर पाना हो जाएगा मुश्किल
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि की पूजा में भूलकर न करें शिवलिंग पर ये चीजें अर्पित, जानिए किन चीजों से होता है भगवान शिव के नाराज होने का भय
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
गोवा : पैराग्लाइडिंग कर रही महिला टूरिस्ट और पायलट की मौत, पुलिस ने कंपनी के मालिक को किया गिरफ्तार
January 19, 2025 | by Deshvidesh News