दुनिया टॉप 10: दुनिया भर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ें एक साथ
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

- वसंत महोत्सव चीनी परिवारों के पुनर्मिलन का समय होता है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी लोग हमेशा परिवार को बहुत महत्व देते हैं. जैसा कि कहा जाता है, “दुनिया की नींव देश में निहित है और देश की नींव परिवार में निहित है.” सामंजस्यपूर्ण परिवार के लिए समृद्धि लाता है. चाहे समय कितना भी बदल जाए, चाहे जीवन पद्धति कितनी भी बदल जाए, हमें अपने परिवार को महत्व देना चाहिए और पारिवारिक शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए.
- डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के करीब दो सप्ताह बाद अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करने की यह पहली कार्रवाई है. अवैध प्रवासियों के एक समूह को भारत लाने वाली उड़ान के बारे में पूछे जाने पर नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि अमेरिका अपने आव्रजन कानून को सख्ती से लागू कर रहा और अवैध प्रवासियों को निकाल रहा है.
- ‘मेड इन इंडिया’ 5-डोर जिम्नी को गुरुवार को जापान में लॉन्च किया गया. यह वित्त वर्ष 2024-25 में मारुति सुजुकी द्वारा दूसरा सबसे अधिक निर्यात किया जाने वाला मॉडल है. कंपनी ने बयान में कहा कि 5-डोर जिम्नी को दिल्ली के पास स्थित हरियाणा के गुरुग्राम में मौजूद मारुति सुजुकी की मैन्युफैक्चरिंग सुविधा में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है.
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने महंगाई में और कमी आने का हवाला देते हुए मंगलवार को देश को आर्थिक विकास की ओर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई. कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी आर्थिक लक्ष्य हासिल कर लिए जाएंगे.
- श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को कहा कि उनके देश को वैश्विक आर्थिक प्रणाली की कमजोरियों के आगे झुकने के बजाय आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए. दिसानायके ने द्वीपीय राष्ट्र के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें इस मातृभूमि के लिए स्वतंत्रता के अपने संघर्ष को सामूहिक रूप से जारी रखना चाहिए.”
- पश्चिमी नेपाल के दैलेख जिले में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
- बांग्लादेश पुलिस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के पर्चे बांटने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अंतरिम सरकार द्वारा इस तरह के अभियान में शामिल लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया.
- पाकिस्तान सरकार ने पंजीकृत अफगान शरणार्थियों को इस्लामाबाद और रावलपिंडी से हटाने तथा चरणबद्ध तरीके से वापस उनके देश भेजने की योजना बनाई है.
- नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और योग गुरु रामदेव उन प्रमुख भारतीय हस्तियों में शामिल हैं, जो अगले महीने यहां वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं.’
- मालदीव सरकार ने 2025 में तीन लाख भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है. मालदीप आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में 2023 में भारत पहले स्थान पर था लेकिन 2024 में माले और नयी दिल्ली के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण यह खिसककर छठे स्थान पर आ गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भद्दे कमेंट पर विवाद : समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब इन पर भी हो सकती है कार्रवाई, FIR दर्ज
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
सुष्मिता सेन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं उनकी बेटियां, ट्रेडिशनल आउटफिट में सादगी देख फिदा हुए फैंस
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के 18 साल बाद सामने आईं संगीत सेरेमनी से जुड़ी डिटेल, जलसा में कुछ ऐसा था माहौल
February 18, 2025 | by Deshvidesh News