Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्‍त पलटा डेल्‍टा एयरलाइंस का विमान, 18 घायल 

February 18, 2025 | by Deshvidesh News

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्‍त पलटा डेल्‍टा एयरलाइंस का विमान, 18 घायल

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा (Toranto Flight Crashed) हुआ है. लैंडिंग करते समय डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलट गया. जानकारी के मुताबिक जमीन बर्फीली होने की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान में 80 लोग सवार थे. जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट ने मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी. लैंडिंग के दौरान विमान का कंट्रोल खो गया और यह पलट गया. इस हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे में 18 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है. 

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पलटा विमान

डेल्टा एयरलाइंस की तरफ से एक्स पर पोस्ट  कर इस हादसे की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 स्थानीय समय के मुताबिक, सोमवार को करीब 2 बजकर 15 मिनट पर टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. ये फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो आ रही थी. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि 18 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये हादसा टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर मिनियापोलिस से आ रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान हुआ. इमरजेंसी टीमें तुरंत एक्टिव हो गईं.

इन नंबरों पर मिलेगी यात्रियों की जानकारी

डेल्टा एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के बारे में पूछताछ के लिए पूछताछ केंद्र को एक्टिव किया गया है. ताकि उनके परिवार वाले अपनों के बारे में जानकारी लेने के लिए डेल्टा एयरलाइंस से संपर्क कर सकें. कनाडा में लोग 1-866-629-4775 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं अमेरिका के लोग 1-800-997-5454 इस नंबर पर संपर्क कर यात्रियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 

डेल्टा एयरलाइंस के CEO की अपील

इस हादसे के बाद डेल्टा के सीईओ एड बैस्टियन ने कहा कि पूरे वैश्विक डेल्टा परिवार की संवेदनाएं टोरंटो-पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी जानकारी जल्द से जल्द http://news.delta.com यहां शेयर की जाएगी. सभी लोग अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp