Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कई बड़ी बड़ी हीरोइनों को रुला चुका है ये डायरेक्टर, खुद कहता है मतलबी… 

February 11, 2025 | by Deshvidesh News

कई बड़ी बड़ी हीरोइनों को रुला चुका है ये डायरेक्टर, खुद कहता है मतलबी…

सूरज बड़जात्या ने आखिरकार रोमांटिक ड्रामा सीरीज बड़ा नाम करेंगे के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर लिया है. अपनी सीरीज के प्रमोशन में बिजी फिल्म मेकर ने हाल ही में YouTube चैनल गेम चेंजर्स पर कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में खुद को ‘सेल्फिश डायरेक्टर’ कहा और अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक्ट्रेसेज को रुला देने वाले अपने दिन याद किए. बातचीत के दौरान जब होस्ट ने पूछा कि क्या उन्हें असल जिंदगी में कभी गुस्सा आता है तो सूरज ने याद किया कि कैसे वे अपने करियर की शुरुआत में थोड़े रूड हुआ करते थे.

सूरज ने कहा, “जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तो मैंने बहुत सी हीरोइनों को रुलाया था. आप भाग्यश्री से पूछ सकते हैं. मैं चीखता-चिल्लाता था. समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि काम वहीं होता है जहां प्यार और शांति होती है. लेकिन मैं बहुत तैयारी करता हूं. मैं अपने नैरेशन को कम से कम 200 बार खुद पढ़ता हूं. मैं हर कॉस्ट्यूम, हर प्रॉप देखना चाहता हूं. मैं जो कुछ भी करता हूं उसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहता हूं. यही कारण है कि मुझे पांच साल लगते हैं- क्योंकि जब मैं सेट पर होता हूं तो मैं सिर्फ क्रिएट करना चाहता हूं, सुधारना नहीं.”

सूरज कहते हैं कि वे एक ‘सेल्फिश’ डायरेक्टर हैं

जब सूरज से पूछा गया कि क्या यही कारण है कि उनकी फिल्मों के बीच लंबे ब्रेक होते हैं तो फिल्म मेकर ने माना कि यह एक कारण था और उन्होंने कहा, “एक डायरेक्टर के तौर पर मैं बहुत सेल्फिश हूं क्योंकि मैं तब तक शुरू नहीं करना चाहता जब तक मैं तैयार न हो जाऊं. जब से मैंने शुरुआत की है तब से यही मेरा विजन रहा है. जब आप राज कपूर की फिल्में देखते हैं- संगम, बॉबी- तो आप जिस तरह से उनमें खो जाते हैं, उसके लिए बहुत तैयारी की जरूरत होती है. मैं नंबरों पर ध्यान नहीं देता. अगर आप नंबरों को देखेंगे तो आप मुझे बेवकूफ कहेंगे. एक डायरेक्टर के तौर पर मैं किसी की नहीं सुनता. मैं हर एक डायलॉग में शामिल होता हूं.

सूरज ने कहा, मैं कोरियोग्राफर को आंख मूंदकर फॉलो भी नहीं करता. मुझे सब कुछ लिखित रूप में चाहिए. मैं संजय लीला भंसाली जैसा विज़ुअल डायरेक्टर नहीं हूं- वे मास्टर हैं. न ही मैं मणिरत्नम जैसा हूं. मैं मूल रूप से एक कहानीकार हूं, इसलिए मैं विजुअली नहीं सोचता. मेरा विजन ज्यादा कहानी ओरिएंटेड है. यही वजह है कि मेरी प्रोसेस में समय लगता है.”

सूरज बड़जात्या की पहली फिल्म और रीसेंट प्रोजेक्ट

फिल्म मेकर ने भाग्यश्री और सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेस हासिल की. इसके बाद उन्होंने कुछ और सक्सेसफुल फिल्मों का डायरेक्शन किया जिनमें हम आपके हैं कौन.., हम साथ-साथ हैं, विवाह, और प्रेम रतन धन पायो समेत दूसरी शामिल हैं. फिलहाल उन्होंने SonyLIV की सीरीज बड़ा नाम करेंगे से ओटीटी डेब्यू किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp