रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, PGT, TGT, लाइब्रेरियन समेत 1000 से अधिक पद
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

RRB Recruitment 2025 Application: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों के विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में कुल 1036 पदों को भरा जाएगा, जिसमें पीजीटी के 187 पद, टीजीटी के 338 पद, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) के 130 पद, चीफ लॉ असिस्टेंट के 54, प्राइमरी रेलवे टीचर के 188 और लाइब्रेरियन के 10 पद समेत अन्य पद शामिल हैं. आरआरबी मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों भर्ती ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं. आरआरबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 है.
RRB Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन आउटः 6 जनवरी 2025 को
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 7 जनवरी 2025 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 6 फरवरी 2025 तक
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 6 फरवरी 2025 तक
ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की तारीखः 9 से 18 फरवरी 2025 तक
RRB Recruitment 2025: इन पदों पर होंगी भर्तियां
रेलवे भर्ती बोर्ड ये भर्तियां जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, कुक, पीजीटी, टीजीटी, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पुरुष और महिला (EM)), असिस्टेंट मिस्ट्रेस (जूनियर स्कूल), म्यूजिक मिस्ट्रेस, डांस मिस्ट्रेस, लेबोरेटरी असिस्टेंट (स्कूल), हेड कुक, फिंगरप्रिंट एग्जामिनर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
RRB Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा
पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग हैं. इनमें बैचलर, पीजी, बीएड, टीजीटी, एलएलबी आदि शामिल हैं. वहीं पद और योग्यता के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 48 साल होनी चाहिए.
RRB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
रेलवे योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), कौशल परीक्षा (जैसे स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, प्रदर्शन/शिक्षण कौशल परीक्षा) का आयोजन करेगा. इसके बाद परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
RRB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
रेलवे भर्ती बोर्ड की इस नौकरी के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए यह शुल्क 250 रुपये है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हेलीकॉप्टर से महाकुंभ की सैर के लिए हो जाएं तैयार, 7-8 मिनट की उड़ान के लिए देने होंगे इतने रुपये
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
Myntra पर 599 रुपये के अंदर मिलेंगे ये खूबसूरत वीमेन कुर्ता सेट्स, हाथ से न जाने दें शानदार बचत का सुनहरा मौका!
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News