एलोवेरा को इस तरह लंबे समय तक किया जा सकता है स्टोर, घर पर ही बना लीजिए यह फायदेमंद जैल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

Beauty Hacks: एलोवेरा जैल में एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं. इसके सेवन से लेकर इसे स्किन और बालों पर भी खूब लगाया जाता है. एलोवेरा (Aloe Vera) एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसे चेहरे पर लगाया जाए तो यह स्किन को हाइड्रेट करता है, सनबर्न की दिक्कत को कम करता है, त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स देता है और एक्ने को मैनेज करने में भी फायदेमंद होता है. बालों पर लगाया जाए तो एलोवेरा से स्कैल्प को पर्याप्त नमी मिलती है, बाल मुलायम बनते हैं और डैंड्रफ कम होने में भी मदद मिलती है. ज्यादातर लोग घर पर ही एलोवेरा की पत्तियां उगाते हैं. लेकिन, इन पत्तियों से जैल निकालकर रखने पर यह एक से डेढ़ दिन में ही खराब हो जाता है. वहीं, आस-पड़ोस से किसी से एलोवेरा की बड़ी और मोटी पत्ती लाकर रखी जाए और उसे सही तरह से स्टोर ना किया जाए तो इससे भी एलोवेरा की बर्बादी होती है. ऐसे में यहां जानिए एलोवेरा जैल को सही तरह से स्टोर करने का क्या तरीका है जिससे एलोवेरा जल्दी खराब ना हो और लंबे समय तक ताजा बना रहे.
खाना खाने के बाद शुगर स्पाइक को 30 फीसदी तक रोकता है यह एक फल, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए फायदे
कैसे करें एलोवेरा जैल स्टोर | How To Store Aloe Vera Gel
- एलोवेरा जैल को स्टोर करने की पहली शर्त है कि इसे ठंडी जगह पर रखा जाए. एलोवेरा को फ्रिज में रखने पर लंबे समय तक खराब नहीं होगा और कम से कम एक हफ्ते तक इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही रहेगा.
- एलोवेरा जैल को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें. किसी स्क्रू वाले जार का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें बाहर की बिल्कुल हवा ना घुस सके.
- एलोवेरा जैल को जिस भी बोतल या जार में रखा जा रहा है उसे धूप से दूर रखें. अगली बार जब भी आप इस कंटेनर में एलोवेरा जैल डाल रहे हों तो इसे पहले अच्छी तरह से साफ कर लें.
- जब भी आप एलोवेरा की पत्ती (Aloe Vera Leaf) को काटें तो इसे बर्फ वाले पानी में डालकर रख सकते हैं. बिना जैल बनाए इस गूदे को पत्ती से जस का तस निकालकर कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
घर पर कैसे बनाएं एलोवेरा जैल
- एलोवेरा जैल बनाने के लिए एलोवेरा की ताजा पत्ती को काटें.
- पत्ते के हरे हिस्से को काटकर हटा दें और सफेद जैल को अलग करें.
- इस सफेद गूदे को मिक्सर में डालकर एक बार घुमा दें.
- इसमें थोड़ा सा गुलाबजल (Rose Water) मिलाकर कंटेनर में भरकर रख दें. बस बनकर तैयार है आपका होममेड एलोवेरा जैल.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिंघन अगेन की तरह करण जौहर की इस फिल्म में भी नजर आते 7 एक्टर, मगर इस वजह से हुआ बंटाढार
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
क्या फूड डिलीवरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लैक प्लास्टिक कंटेनर से कैंसर हो सकता है? डॉक्टर ने क्या कहा पढ़िए…
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
बीटिंग रिट्रीट: मधुर संगीत और शानदार प्रस्तुतियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News