चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटककर रील बना रही थी लड़की, आगे का सीन देख लोगों ने सुनाई खरी खोटी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

Girl Making Reel On Running Train By Hanging On Gate: रील के इस जमाने में चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए आज लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो में एक लड़की आपनी जान दांव पर लगाकर ट्रेन के गेट पर लटकते हुए रील बनवाती नजर आ रही है. वीडियो में लड़की की इस हरकत को देखकर कोई भला-बुरा कहते हुए गुस्सा जता रहा है, तो कोई मौज ले रहा है.
यहां देखें वीडियो
रील के लिए कुछ भी… (Train viral reel)
वायरल वीडियो में इंफ्लूएंसर महज एक रील के चक्कर में अच्छा खासा रिस्क उठाती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की अपने साथी का हाथ पकड़कर ट्रेन से लटकती है और फिर लटके-झटके मारने लगती है. रील में माहौल बनाने के लिए रोमांटिक मूड वाला गाना भी चल रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि, बहन इतनी हीरोइन मत बनो कि बाद में पछतावा पड़ जाए. इंस्टाग्राम पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @saiba__19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘आप लोग मेरी इतनी फिक्र करते हो. सॉरी, आगे से ऐसा कभी नहीं होगा.’
लोगों का रिएक्शन वायरल (Girl shocking video)
वीडियो में लड़की की इस हरकत को देखकर कुछ यूजर्स का दिमाग घूम गया है. कोई वीडियो की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ जमकर लताड़ लगा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने चलती ट्रेन पर इस तरह से जानलेवा स्टंट एक्शन करने वालों के खिलाफ सख्त खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. करीब 14 सेकंड के इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, रील के लिए जान ही दांव पर लगा दी है. दूसरे यूजर ने लिखा, सब बढ़िया है, लेकिन कभी भी ऐसा वीडियो मत बनाया करो. क्या पता किसी दिन कुछ हादसा हो जाए. तीसरे यूजर ने लिखा, तुम अपनी जिंदगी के साथ क्यों खेल रही हो.
ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Oats side effects : किन लोगों को नहीं खाना चाहिए ओट्स, जानिए यहां
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
इटली की वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने 2024 में भारत में रिकॉर्ड 113 गाड़ियां बेचीं
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनीं सतयुग से कलयुग की झाकियां, जानिए क्या है इनमें
January 25, 2025 | by Deshvidesh News