एक धोखे के कारण अमीषा पटेल के हाथ से निकल गया था शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका, कही ये बात
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

नब्बे से लेकर 2000 का दशक ऐसा दौर था जब फिल्म इंड्स्ट्री की हर हीरोइन शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बेताब थी. तब इंड्स्ट्री में शायद ही कोई ऐसा होता था. जो शाहरुख खान के साथ काम न करना चाहता हो. उस दौर में शाहरुख खान की अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुआ करती थीं. ऐसे समय में अमीषा पटेल के नाम से खबरें आईं कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया है. लेकिन क्या वाकई हकीकत यही थी. कई सालों बाद अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और बताया कि फिल्म न कर पाने की असल वजह क्या थी. वो इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है.
कौन सी थी फिल्म?
अमीषा पटेल का ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में ये बताया कि वो शाहरुख खान के साथ फिल्म क्यों नहीं कर पाईं. और, वो कौन सी फिल्म थी, जो उनके हाथ से निकल गई. बॉलीवुड बब्ल को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया कि एक बार एक डबिंग स्टूडियो में शाहरुख खान उनसे मिले. उस डबिंग स्टूडियो में वो चलते चलते मूवी की डबिंग कर रहे थे और अमीषा पटेल हमराज मूवी की शूटिंग करने पहुंची थीं. तब शाहरुख खान ने उनसे कहा कि चलो मैं तुम्हें उस मूवी के रेशेज दिखाता हूं जो तुमने रिजेक्ट कर दी. तब अमीषा पटेल को पता चला कि उन्हें कभी चलते चलते मूवी करने का ऑफर आया था.
सेक्रेटरी ने की थी चीटिंग
अमीषा पटेल उस वक्त हैरान रह गईं थीं कि वो शाहरुख खान के साथ कोई मूवी करने से कैसे इंकार कर सकती हैं. कुछ साल बाद आरिफ मिर्जा की उनसे मुलाकात हुई. तब उन्होंने कहा कि वो, शाहरुख और जूही चावला चाहते थे कि अमीषा पटेल चलते चलते मूवी में काम करें. लेकिन उनके सेक्रेटरी ने डेट का इश्यू बता कर फिल्म करने से इंकार कर दिया. अमीषा पटेल ने कहा कि उन्हें अगर उस वक्त पता होता तो वो अपना क्लोन बना देतीं लेकिन शाहरुख खान के साथ फिल्म करने से कभी इंकार नहीं करतीं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नशे की हालत में 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा शख्स, हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोग बोले- ये तो भोपाली वीरू है
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
पत्नी का घर बेचकर शुरू किया सॉस का बिजनेस, आज हैं करोड़ों के मालिक
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
अस्पताल से छुट्टी मिलते ही बढ़ी सैफ अली खान के घर की सुरक्षा, नेट से पैक किया गया डक्ट एरिया
January 21, 2025 | by Deshvidesh News