Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

उर्वशी रौतेला बैठी थी साथ में 64 की उम्र में साउथ सुपरस्टार करने लगा ऐसी हरकत देखकर कहेंगे ‘ये तो बच्चा है जी’ 

January 13, 2025 | by Deshvidesh News

उर्वशी रौतेला बैठी थी साथ में 64 की उम्र में साउथ सुपरस्टार करने लगा ऐसी हरकत देखकर कहेंगे ‘ये तो बच्चा है जी’

साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म डाकू महाराज आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस एक्टर को गॉड ऑफ मासेज कहा जाता है. साउथ के सुपरस्टार नंदमुरि बालाकृष्णा यानी एनबीके की फिल्में जैसे अखंडा और भगवंत केसरी पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी हैं. डाकू महाराज मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हो गई है. फिल्म करा बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है और इसे एनबीके के चमत्कार के साथ एक एवरेज फिल्म बताया जा रहा है. लेकिन इस बीच उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर मौजूद डाकू महाराज के एक्टर एमबीके का वीडियो खब देखा जा रहा है ओर इस पर जमकर कमेंट भी किए जा रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एनबीके उर्वशी रौतेला के साथ बैठे हैं और अचानक से अपना मोबाइल हवा में घुमाने लगते हैं और फिर उसे पकड़ते हैं और मैसेज चेक करने लगते हैं. वहीं उर्वशी रौतेला उनकी तरफ देखती भी नहीं हैं और सामने की तरफ देखती रहती हैं. इस तरह इस वीडियो पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं.

डाकू महाराज में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन भी है. बॉबी देओल की तरह वो भी फिल्म में विलेन के रोल में हैं. फिल्म में प्रकाश राज, प्रज्ञा जायसवाल और पायल राजपूत भी हैं जबकि फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है. फिल्म में एस थमन का म्यूजिक है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp