उफ्फ कितना घना कोहरा! कैसे स्कूल भेजे बच्चें, कैसे निकलें ऑफिस… दिल्ली में आज बुरा हाल
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इस वक्त कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. वहीं घने कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में इतना घना कोहरा (Dense Fog) छाया हुआ है कि चारों तरफ कुछ नहीं दिखाई दे रहा. पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी हुई दिख रही है. विजिबिलिटी लगभग एकदम जीरो हो गई है, जिस वजह से सड़कों पर पास का भी कुछ नहीं दिख रहा. घने कोहरे के साथ दिनभर चलने वाली शीतलहर भी परेशान कर रही है. कोहरा इतना घना है कि लोगों को ऑफिस के लिए घर से बाहर निकलते हुए भी सोचना पड़ रहा है. घने कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजना भी फैमिली के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of dense fog engulfs the city
Visuals from Nirankari Colony pic.twitter.com/EPK03CGCH4
— ANI (@ANI) January 15, 2025
कोहरे की चपेट में दिल्ली
दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) का जोरदार ठंड के साथ घने कोहरे (Dense Fog) की मार भी झेल रहे हैं. बुधवार की सुबह चारों तरफ सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है. कई जगहों पर इतना घना कोहरा है कि विजिबिलिटी बिल्कुल एकदम जीरो हो गई. सड़कों पर नजदीक का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा, इसलिए सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है. हालात ये है कि कई जगह 10 मीटर दूर का भी कुछ नहीं दिख रहा है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों (Trains)और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. साथ ही उड़ानों (Flights) में भी काफी देरी हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट ने फ्लाइट्स स्टेटस का पता करने के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी है.

कोहरे की वजह से लेट हुई ट्रेन
- दादर एक्सप्रेस
- महाबोधी एक्सप्रेस
- पुरी एक्सप्रेस
- मालवा एक्सप्रेस
- श्रमजीवी एक्सप्रेस
- पंजाब मेल
- जीटी एक्सप्रेस

दिल्ली में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि बुधवार की सुबह ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा रहेगा. हुआ भी वैसा ही, हर जगह जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है. हालांकि शाम व रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. 17 व 18 जनवरी को घना कोहरा रहेगा. बुधवार अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास रह सकता है. 16 जनवरी की सुबह भी बारिश हो सकती है. दिनभर बादल छाए रहेंगे. इससे दिन में कंपकंपी और बढ़ सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 10 डिग्री रह सकता है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है. 19 व 20 जनवरी को मध्यम कोहरा रहेगा.

यूपी, पंजाब-हरियााणा में कैसा मौसम ?
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी में भी घना कोहरा छाया हुआ है. पंजाब में भी बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. हरियाणा के लोगों की सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई. आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 16 से 18 जनवरी तक भी घना कोहरा पंजाब वालों को परेशान कर सकता है. इस बीच ठंड और बढ़ेगी. हरियाणा की बात करें तो यहां भी आज घने कोहरे का येलो अलर्ट घोषित किया गया है. 18 जनवरी तक कोहरा ऐसे ही कहर ढहाएगा. चंडीगढ़ में इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मदन तमांग हत्या केस : CBI ने हत्या के एक मामले में फरार आरोपी को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में गीता प्रेस के साथ सनातन साहित्य सेवा करेगा अदाणी ग्रुप, 1 करोड़ श्रद्धालुओं को बांटेगा आरती संग्रह
January 10, 2025 | by Deshvidesh News