देवरिया: शादी में शरीक नहीं हो पाए थे सांसद शंशाक मणि, रिसेप्शन में पहुंच गाना गाकर लूट ली महफिल
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

यूपी के देवरिया लोकसभा से पहली बार सांसद बने शशांक मणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद एक रिसेप्शन में गारी (परंपरागत विवाह का गीत) गाते नजर आ रहे हैं. ये वायरल वीडियो उनके प्रतिनिधि मनीष मणि त्रिपाठी के बहूभोज का है. मनीष के विवाह में सांसद महोदय किसी व्यस्तता की वजह शामिल नहीं हो पाये थे.
मनीष मणि के शादी का रिसेप्शन 8 फरवरी को था. शादी में नहीं आ पाने की वजह उन्होंने पारंपरिक विवाह गीत ‘गुड़ सोंठ का लड्डू’ गाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. गीत में उन्होंने मजाकिया लहजे में सासू और बुआ के लड्डू चुराने का जिक्र किया. सांसद का गाना लोगों को इतना पसंद आया कि लोग अपने यार दोस्तों मे इस वीडियो को वायरल करने लगे. जो आज विभिन्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
मनीष मणि त्रिपाठी, जो बांसपार के गिरिंद्र मणि त्रिपाठी के पुत्र हैं. सांसद महोदय के विशेष प्रतिनिधि है. मनीष मणि त्रिपाठी सांसद के द्वारा अपनी रिसेप्शन मे गीत गाने से बहुत खुश है, उनका कहना है कि अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर हमारे यहां आये और गीत गाकर सारी कमी को पूरा कर दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या होता है ग्रे डिवोर्स, जिसके तहत वीरेंद्र सहवाग और आरती कर सकते हैं समझौता, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने भी चुनी थी यह रहा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
ज्यादा लागत के कारण नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य से चूक सकता है भारत
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
30 लाख भेजो, वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे… : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी
January 14, 2025 | by Deshvidesh News