Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

इस कॉमेडियन ने अमिताभ बच्चन के सामने ही उड़ा डाला उनकी फिल्म का मजाक, बिग बी बोले- 25 साल में भी इतना नहीं…. 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

इस कॉमेडियन ने अमिताभ बच्चन के सामने ही उड़ा डाला उनकी फिल्म का मजाक, बिग बी बोले- 25 साल में भी इतना नहीं….

अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज रियलिटी शो है. इस शो को 25 साल पूरे हो चुके हैं. शो के 25 साल पूरे होने पर मेकर्स इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस पर कुछ खास लोग केबीसी 16 में आने वाले हैं. मशहूर कॉमेडियन समय रैना, भुवन बम, तन्मय भट स्पेशल गेस्ट बनकर आ रहे हैं. चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें समय रैना उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं समय रैना ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का मजाक भी उड़ाया है. 

सूर्यवंशम का उड़ाया मजाक

वीडियो में समय अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. वो बिग बी से कहते हैं- ‘सर मैंने जो आपकी पहली पिक्चर जो देखी वो थी सूर्यवंशम. जो मैंने आपकी दूसरी पिक्चर देखी वो थी सूर्यवंशम. जो मैंने तीसरी पिक्चर देखी वो भी थी सूर्यवंशम. तो सर जब आपको पता चल गया था कि खीर में जहर है तो आज आपने खीर फिर क्यों खाई. समय की इस बात के बाद अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हंसते हैं.
 

प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा

उसके बाद शो में अमिताभ बच्चन उनका डायलॉग बोलते हैं- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह. इसके जवाब में समय तुरंत बोलते हैं- सर अब जब बेटा बोल ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा सा हिस्सा दे दो. समय के जवाब से हर कोई खूब हंसता है. कौन बनेगा करोड़पति में समय ने खूब मस्ती की. उनकी बातें सुनकर हर कोई खूब हंसता रहा. समय वीडियो के आखिरी में कहते हैं कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है सर हम आपके सामने बैठे हैं. बता दें समय रैना बहुत ही फेमस कॉमेडियन हैं. उन्होंने कॉमिकस्तान सीजन 2 जीता था. उसके बाद से समय शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आ रहे हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. समय का अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp