इस एक्टर ने पूरा किया चाहत पांडे की मां का चैलेंज, बताया कौन है बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट का बॉयफ्रेंड
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 की खूबसूरत कंटेस्टेंट चाहत पांडे का क्या कोई बॉयफ्रेंड है. ये सवाल तब से बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं जब से चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस को ही ओपन चैलेंज दे डाला और कहा कि अगर चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड के बारे में कोई बता देगा तो वो उसे बतौर इनाम भारी भरकत राशि देंगी. इस के बाद से ही अलग अलग लोग चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर ढेरों पोस्ट कर रहे हैं. जिसमें उनके फैन्स से लेकर इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं. इस कड़ी में अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे कमाल आर खान ने भी एक पोस्ट किया है. लेकिन उनके ट्वीट के बाद ही फैन्स ने उनके दावे की पोल खोलने में भी देर नहीं लगाई.
Since #ChahatPandey mother challenges @ColorsTV @BiggBoss to find out Chahat’s boyfriend, so I am helping them.???? pic.twitter.com/a2zwimQBDM
— KRK (@kamaalrkhan) January 6, 2025
.
केआरके ने किसे बताया चाहत का बॉयफ्रेंड?
पहले तो आपको ये बता दें कि बिग बॉस के घर पहुंची चाहत पांडे की मां ने ये दावा किया था कि चाहत पांडे का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. इसके बाद भी कयास का दौर नहीं थमा तो उन्होंने ये चैलेंज तक कर डाला कि अगर कोई चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को ढूंढ लाएगा तो वो उसे 21 लाख रु. का इनाम देंगी. जिसके बाद केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में चाहत पांडे एक लड़के के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर केआरके ने लिखा कि चूंकि चाहत पांडे की मां ने कलर्स टीवी और बिग बॉस को चैलेंज दिया कि उनके बॉयफ्रेंड के ढूंढ कर दिखाएं. इसलिए मैं बस मदद कर रहा हूं.
फैंस ने खोली पोल
केआरके के इस पोस्ट पर फिलहाल चाहत पांडे की मां ने कुछ रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन फैंस ने ही केआरके के इस दावे की पोल खोल दी है. एक फैन ने चाहत पांडे के शो की स्टार कास्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ये को स्टार है अंकल. इस पिक में देखा जा सकता है कि ये लड़का कोई और नहीं मानस शाह हैं. जो चाहत पांडे के साथ शो हमारी बहू सिल्क में काम कर चुके हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CBSE Board Exam 2025: 27 फरवरी को 12वीं केमिस्ट्री का पेपर, फॉर्मूले देख छूटते हैं पसीने, तो सैंपल पेपर के इन सवालों को कर ले हल
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए जमा भीड़ में मची भगदड़, 15 की मौत
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News