इस्तीफा दो…; जंगल की फैली आग से एलन मस्क के निशाने पर कैलिफोर्निया के गवर्नर
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

- लॉस एंजेलिस में भीषण आग : अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में भयंकर आग लगी है. जंगल में लगी आग अब तेजी से शहर के रिहायशी इलाकों में फैल रही है. आग की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस सप्ताह लगी भयानक जंगली आग से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. जिनमें एक्टर से लेकर संगीतकार और अन्य नामचीन हस्तियां भी शामिल है. जंगलों से रिहायशी इलाकों तक फैली ये आग अब तबाही मचा रही है.
- एलन मस्क ने गवर्नर का इस्तीफा मांगा: टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने लॉस एंजेलिस के इलाकों में से एक में आग के बाद की स्थिति दिखाई, जिसमें कारें, घर और पेड़ पूरी तरह जल गए. एलन मस्क ने अपने एक्स अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आग लगने के बाद का भयावह मंजर दिख रहा है. सुहैल ने एक्स पर लिखा कि अब समय आ गया है कि कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन को बाहर किया जाए. जिस पर एलन मस्क ने सहमति जताते हुए लिखा कि बिल्कुल.
- हजारों लोगों को निकाला गया: पिछले 24 घंटों में लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया के ग्रेटर लॉस एंजेलिस के इलाकों से 70,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है, क्योंकि पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट में हवा की गति बहुत तेज़ है. तेज हवाओं की वजह से आग और भयंकर होती जा रही है. हालात इतने भयावह हो चुके है कि चार से 5 बड़ी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
- 1,000 से अधिक इमारतें जली: लगातार फैलती आग की वजह से आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है, वाशिंगटन ने हालात को काबू में लाने के लिए मदद भेजी है. अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर के आसपास लगी आग में 1,000 से अधिक इमारतें जल गई हैं, जिससे हजारों लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा है. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, आसमान में धुएं की चादर छाई हुई है.
- हॉलीवुड की फेवरेट जगह जलकर राख: हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की पसंदीदा रियल एस्टेट का एक हिस्सा जलकर राख हो गया. तेज़ हवाओं ने आग की लपटों को और बढ़ा दिया, जिससे अंगारे सैकड़ों मीटर दूर तक फैल गए और दूसरे इलाकों भी आग की चपेट में आ गए. बुधवार दोपहर तक पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी आग ने लगभग 16,000 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें 1,000 घर और व्यवसाय जलकर खाक हो गए थे.
- आग की वजह से पानी की कमी: लॉस एंजेलिस में काले धुएं का गुबार छाया हुआ है. भीषण आग की वजह से कई इलाकों में पानी की कमी भी हो रही है. इसलिए लोगों से पानी बचाने की अपील की जा रही है, क्योंकि पैसिफ़िक पैलिसेड्स में हाइड्रेंट सूख गए थे.
- हॉलीवुड के कई इवेंट रद्द: कई जगह आग बेकाबू हो गई है, जिसकी वजह से हॉलीवुड के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. कैंसल होने वाले इवंटे में से पामेला एंडरसन की फिल्म का प्रीमियर शामिल है. फिलहाल फायर फाइटर्स आग बुझाने की मशक्कत में लगे हैं.
- आग की चपेट में आलीशान घर: पैसिफिक पैलिसेड्स में सैकड़ों घर नष्ट हो गए, यह मशहूर हस्तियों की पसंदीदा जगह है, जहां खूबसूरत पहाड़ियों पर करोड़ों डॉलर के आलीशान घर बसे हुए हैं, जबकि शहर के उत्तरी हिस्से में अन्य आग की लपटें उठ रही हैं.
- एक्टर जेमी वुड्स ने क्या बताया: एमी जीत चुके एक्टर जेम्स वुड्स ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके पैसिफिक पैलिसेड्स घर के पास पेड़ों और झाड़ियों में आग की लपटें दिखाई दे रही थीं, उन्होंने बताया जब वे घर खाली करने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी कुछ ही देर बाद उनके सभी फायर अलार्म बजने लगे.
- ऑस्कर विनर को छोड़ना पड़ा घर: ऑस्कर विजेता जेमी ली कर्टिस को भी घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा, बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बार में लिखकर बताया, “हमारा प्यारा पड़ोस खत्म हो गया है. हालांकि अभी हमारा घर सुरक्षित है. लेकिन बहुत से अन्य लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Harmful Foods For Liver: आपके लिवर के लिए जहर हैं आपकी डाइट में शामिल ये चीजें, बना रही हैं लिवर को बीमार…
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
एक-दो नहीं, 40 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी सिनेमा में एक्टिव है यह बच्चा, दो बार कर चुका है शादी, आपने पहचाना ?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
पाकिस्तानी शख्स ने होने वाली दुल्हन को दिया स्पेशल सरप्राइज़, बॉलीवुड स्टाइल में पहुंचा लड़की के घर और फिर जो हुआ…
February 25, 2025 | by Deshvidesh News