व्हाइट हाउस पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी, थोड़ी देर में राष्ट्रपति ट्रंप से होगी द्विपक्षीय वार्ता
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Donald Trump Narendra Modi Meeting: पीएम मोदी कुछ ही देर में व्हाइट हाउस पहुंचने वाले हैं. जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट की बात होगी. हालांकि, दोनों नेताओं की बातचीत लंबी भी हो सकती है. डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिल रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता हैं, जिनसे ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद मिल रहे हैं. दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है.
टैरिफ पर ट्रंप सख्त
पीएम मोदी से मुलाकात से ठीक पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जैसा दूसरे देश हमारे साथ करेंगे, हम वैसा ही उनके साथ करेंगे. इसके साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किए हैं. वहीं मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात पर ट्रंप ने कहा, “मैं मानता हूं कि वह भारत में कारोबार करना चाहता है, लेकिन टैरिफ के कारण भारत व्यापार करने के लिए बहुत कठिन जगह है. उनके पास सबसे अधिक टैरिफ हैं…यह व्यापार करने के लिए एक कठिन जगह है. मुझे लगता है कि वह संभवतः इसलिए मिले, क्योंकि वह एक कंपनी चला रहे हैं, वह ऐसा कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसके बारे में वह लंबे समय से दृढ़ता से महसूस कर रहे हैं…”
ऐसे में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में टैरिफ को लेकर बातचीत होनी तय मानी जा रही है. हालांकि, जिस तरह से पीएम मोदी का अमेरिका में स्वागत किया गया है और उनसे ट्रंप प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मिल रहे हैं, उससे ये भी तय है कि ट्रंप भारत के साथ रिश्ते बेहतर बनाने की दिशा में ही आगे बढ़ेंगे.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे
दोनों नेता मीटिंग के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. 3 बजकर 40 मिनट पर ये प्रेस कांफ्रेंस होगी. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच पहले कार्यकाल से ही काफी गर्मजोशी है. हालांकि भारत सरकार के बजट में की गई घोषणाओं को अच्छी तरह से लिया गया है, लेकिन वे मामूली कदम थे और अभी भी बहुत काम करना बाकी है. सबसे दिलचस्प ये देखना होगा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की पहली मुलाकात में क्या कोई बड़ी डील की घोषणा होती है या नहीं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रीति जिंटा ने महाकुंभ ने लगाई आस्था की डूबकी, एक्ट्रेस बोलीं- सत्यम शिवम सुंदरम
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025 : किस समय कौन सा अखाड़ा संगम में करेगा अमृत स्नान, यहां देखें लिस्ट
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
रोजाना दूध में मिलाकर खा लें ये सफेद चीज, फिर जो होगा वो आपने सोचा भी नहीं होगा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News