इजरायल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने हमास के साथ सीजफायर को दी मंजूरी, अब सरकार लेगी फैसला
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

इजरायल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने हमास के साथ सीजफायर की मंजूरी दे दी है. अब ये पूर्ण कैबिनेट के पास जाएगा, जहां चर्चा होने के बाद पास कराना होगा, इसके बाद ही सीजफायर को लागू किया जाएगा. इजरायल और हमास गाजा में युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को लेकर लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्यस्थों ने इजरायल और हमास के बीच समझौते को लेकर अंतिम मसौदा तैयार किया है.
यह सीजफायर डील अगर फाइनली कामयाब रही, तो एक साल से अधिक समय तक चलने वाली वार्ताओं का दौर खत्म हो जाएगा. इसके जरिए संघर्ष के शुरुआती दिनों के बाद से इजरायली बंधकों की सबसे बड़ी रिहाई होगी, जब हमास ने इजरायल की हिरासत में 240 फिलिस्तीनी बंदियों के बदले में लगभग आधे बंधकों को रिहा कर दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी के शपथ ग्रहण को अब व्यापक रूप से युद्ध विराम समझौते के लिए वास्तविक समय सीमा के रूप में देखा जा रहा है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर उनके पदभार ग्रहण करने से पहले हमास ने बंधकों को मुक्त नहीं किया तो उन्हें ‘बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी.’
वहीं बाइडेन ने अपनी विदेश नीति की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा था, “यह समझौता…बंधकों को मुक्त करेगा, लड़ाई को रोकेगा, इजरायल को सुरक्षा प्रदान करेगा और फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने की अनुमति देगा, जिन्होंने युद्ध में बहुत कष्ट झेले हैं, जो हमास ने शुरू किया था.”

मीडिया रिपोर्ट्स में वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारी के हवाले से कहा गया कि युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का दस्तावेज कतर ने दोहा में वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के सामने पेश किया था. बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, “दोनों पक्ष इस सौदे को फाइनल करने के बिल्कुल करीब हैं.”
हमास ने कहा कि वह लड़ाई को समाप्त करने के लिए एक समझौते तक पहुंचने के लिए उत्सुक है. वहीं एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि डील के तहत 33 बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत अंतिम चरण में है. गाजा में अभी भी 98 बंधक हैं.
इधर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा, “प्रगति हुई है, मैं अपने अमेरिकी मित्रों को बंधक सौदे को सुरक्षित करने के लिए किए जा रहे भारी प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”
हमास के एक अधिकारी ने कहा, “कुछ प्रमुख मुद्दों पर बातचीत में प्रगति हुई है और जो मुद्दे बचे हैं, उन्हें भी हम शीघ्र ही पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.”

इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में हमास के लड़ाकों के हमले में इजरायल के 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बनाए गए. इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने गाजा में सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया था.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से गाजा में 46,000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. एन्क्लेव का ज्यादातर हिस्सा बर्बाद हो गया है और अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई है.
युद्धरत पक्ष महीनों से इस सिद्धांत पर सहमत हैं कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और इजरायल द्वारा पकड़े गए फिलिस्तीनी बंदियों की रिहाई के बदले में लड़ाई रोक दी जाएगी, लेकिन हमास ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि समझौते से युद्ध का स्थायी अंत होना चाहिए और गाजा से इजरायल की वापसी होनी चाहिए, वहीं यहूदी राष्ट्र ने कहा है कि जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक वह युद्ध समाप्त नहीं करेगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेट और कमर का मोटापा बढ़ने से हैं परेशान, तो आजमाएं ये कारगर जापानी ट्रिक्स, पेट होने लगेगा अंदर
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
आंखें शाम तक थककर खुद बंद होने लगती हैं, तो आंखों की थकान से दूर करने के लिए आजमाएं ये 4 कारगर तरीके
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर अरफीन खान ने खूब जताया गुस्सा, एक्स पर लिखा- उसने मेरी बीवी को बेइज्जत किया…
January 21, 2025 | by Deshvidesh News