Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

इकोनॉमिक सर्वे पेश होने से पहले शेयर बाजार में मजबूती, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी 

January 31, 2025 | by Deshvidesh News

इकोनॉमिक सर्वे पेश होने से पहले शेयर बाजार में मजबूती, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

Stock Market Opening Bell : आज शुक्रवार, 31 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today)की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. निवेशकों की नजरें आगामी आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) और केंद्रीय बजट 2025 (Union Budget 2025 ) पर टिकी हैं, जिससे बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (BSE SENSEX) 129.08 अंकों की बढ़त के साथ 76,888.89 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 (NIFTY 50) ने 47.25 अंकों की मजबूती के साथ 23,296.75 का स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.  

इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. जिसमें सबसे अधिक तेजी अदाणी पोर्ट्स में आई है. यह शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से अधिक उछल चुका है.

आज शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के शेयरों की कीमत बढ़ी, तो कुछ में गिरावट देखने को मिली. Nifty की कंपनियों जैसे टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में अच्छा प्रदर्शन रहा, वहीं कुछ कंपनियों जैसे भारती एयरटेल,एनटीपीसी,बजाज फिनसर्व और कोल इंडिया के शेयरों में गिरावट आई.

सेक्टोरल इंडेक्स में, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मा इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

बाजार में लगातार तेजी का माहौल  

बीते दिन यानी गुरुवार को भी बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 226.85 अंकों की बढ़त के साथ 76,759.81 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 86.40 अंकों की तेजी के साथ 23,249.50 पर बंद हुआ था. आज भी बाजार में सकारात्मक शुरुआत होने से निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है.

अमेरिकी बाजारों से भी पॉजिटिव संकेत मिले हैं, जिससे भारतीय बाजार में मजबूती देखने को मिली. इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार खरीदारी भी बाजार को सपोर्ट कर रही है.

अगर बाजार में यह रुझान बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में निफ्टी 23,400 के स्तर को पार कर सकता है, जबकि सेंसेक्स 77,000 के ऊपर निकल सकता है. हालाँकि, बजट के ऐलानों और वैश्विक बाजारों के उतार-चढ़ाव पर भी निवेशक नजर बनाए हुए हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp