इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : सुप्रीम कोर्ट में आज रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर होगी सुनवाई
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई होनी है. अपनी याचिका में उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में देशभर में दर्ज की गई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है. इस याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की बेंच सुनवाई करेगी. याचिका में रणवीर ने विवादित शो के बाद धमकी मिलने और अपनी जान को खतरा भी बताया है.
क्या है मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले इंडियाज गॉट लैटेंट का नया एपिसोड यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक बयान दिया था. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी. इसी के चलते कई जगह रणवीर इलाहाबादिया,अपूर्वा मखीजा, समय रैना और आशीष चंचलानी के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं और उन्हें कोर्ट के सामने पेश होने के लिए समन भी जारी किए गए हैं.
महिला पैनल के सामने नहीं पेश हुए थे रणवीर
इसी के चलते समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. इतना ही नहीं सोमवार को महिला पेनल की भी सुनवाई हुई थी. इसमें भी कोई भी यूट्यूबर नहीं पहुंचा था. रणवीर और अपूर्वा ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है और इसलिए वो सुनवाई के लिए नहीं आ पाए. वहीं समय रैना फिलहाल अमेरिका के ट्रिप पर हैं और आशीष चंचलानी के वकील ने कहा था कि वह बीमार हैं और अभी उपस्थित नहीं हो सकते हैं. इसके बाद महिला पेनल ने सुनवाई की तारीख 6 मार्च को शिफ्ट कर दी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली चुनावों में राहुल गांधी का प्रचार करना कांग्रेस के लिए होगा अच्छे : संदीप दीक्षित
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
अफवाह, चेन पुलिंग और फिर 13 लोगों की मौत…पढ़िए जलगांव हादसे के पीछे की पूरी कहानी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया टॉप 5: चीन के ‘नए दूतावास’ को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, लंदन में हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
February 9, 2025 | by Deshvidesh News