आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल नहीं थे प्रकाश झा की पहली पसंद, बाबा निराला के लिए ये सुपरस्टार हो गया था फाइनल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

आश्रम वेब सीरीज अब एक बदनाम आश्रम के नाम से दिखाई जा रही है. आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और एक बार फिर बाबा निराला और पम्मी के बीच की जंग दिखाई दे रही है. ना तो बाबा निराला सुधरे हैं और ना ही उनके साथी भोपा स्वामी. कुल मिलाकर बाबा का मकड़जाल फैलता ही जा रहा है. बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल नजर आ रहे हैं और अदिति पोहनकर ने पम्मी का रोल किया है जबकि इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. जानते हैं आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल पहली पसंद नहीं थे. तो फिर कौन था?
आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल नहीं थे पहली पसंद?
आश्रम के वेब सीरीज के रूप में आने की एक लंबी कहानी है. आईएमडीबी के मुताबिक, 2013 में प्रकाश झा अर्जुन रामपाल के सत्संग बनाना चाह रहे थे. लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हो सकी. इस पर 2017 में फिर काम शुरू किया गया. इस बार अजय देवगन और अमृता राव को साइन भी कर लिया गया. लेकिन फिर प्रकाश झा ने किरदार में बदलाव कर बॉबी देओल को साइन करने का फैसला किया. आखिर में यह प्रोजेक्ट आश्रम वेब सीरीज के रूप में सामने आया.
एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2
एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 रिलीज डेट
एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 27 फरवरी को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है. इस तरह फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. अगर एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता नजर आएंगे.
RELATED POSTS
View all