आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय जेल में क्या करेगा काम? तय हो गया शेड्यूल
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में दोषी संजय रॉय प्रेसीडेंसी सुधार गृह में माली के तौर पर काम कर सकता है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. रॉय प्रेसीडेंसी सुधार गृह में बंद है.
धीरे-धीरे काम और जिम्मेदारी दी जाएगी
अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के पूर्व नागरिक स्वयंसेवक रॉय को बाद में सिलाई, बढ़ई या एल्यूमीनियम के बर्तन बनाने के काम सिखाया जा सकता है. प्रेसीडेंसी सुधार गृह के अधिकारी ने बताया कि अकुशल श्रमिक के तौर पर दोषी को 105 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी दी जाएगी.
कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उसे पिछले वर्ष अगस्त में हुई घटना के लिए दोषी ठहराया गया.
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सुधार गृह में सभी कैदियों से कुछ न कुछ काम करवाया जाता है. संजय एक अकुशल व्यक्ति है. लेकिन हमें उसे ऐसे काम में लगाना है, जिसमें कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. इसलिए, फिलहाल उसे बागवानी में लगाया जा सकता है. वह एक या दो दिन में काम शुरू कर देगा.” रॉय रसोई में भी काम कर सकता है.
उन्होंने बताया, “अगर वह खाना नहीं बना सकता है तो उसे खाना परोसने और बर्तन साफ करने के लिए कहा जाएगा. काम का आवंटन हर दिन सुबह या सप्ताह की शुरुआत में किया जाता है.”
अधिकारी ने बताया कि प्रेसीडेंसी सुधार गृह में कैदियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए कुछ कौशल की आवश्यकता होती है और इसलिए रॉय को प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी.
उन्होंने बताया कि जैसा कि अन्य लोगों के साथ किया जाता है, सुधार गृह के अधिकारी एक ‘नोटबुक’ रखेंगे, जिसमें उसकी गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि वेतन के रूप में वह जो पैसा कमाएगा, उसे राज्य सुधार गृह विभाग द्वारा बनाए गए खाते में डाल दिया जाएगा.
अकुशल श्रमिक को जहां 105 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलती है, वहीं अर्ध-कुशल और कुशल कैदी को क्रमशः 120 रुपये और 135 रुपये प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Amalaki Ekadashi 2025: इस दिन रखा जाएगा आमलकी एकादशी का व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
मिडिल चाइल्ड होता है बड़े और छोटे भाई-बहनों से सबसे अधिक समझदार और ईमानदार, नए रिसर्च ने किए चौंकाने वाले खुलासे
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल
January 20, 2025 | by Deshvidesh News