आयकर विभाग ने MP में पूर्व BJP विधायक के घर मारा छापा, नजारा देख रह गए दंग; मिले कई मगरमच्छ
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश में एक पूर्व विधायक के घर पर छापा मारा. इस दौरान पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के घर से सोना, करोड़ों नकद और बेनामी इंपोर्टेड कारों के अलावा ऐसी चीज मिली, जिसको देखकर आयकर विभाग की टीम हैरान रह गई. पूर्व विधायक के घर के अंदर तालाब था, जिसमें उन्होंने तीन मगरमच्छ भी पाल रखे थे.
करोड़ों की टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग रविवार से सागर में हरवंश सिंह राठौड़ और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के घर पर छापेमारी मारा.
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में 155 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. उन्होंने सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा 3 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए हैं. आभूषण की कीमत भी करोड़ों में जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि हरवंश सिंह राठौड़ के साथ बीड़ी का कारोबार करने वाले केशरवानी ने अकेले 140 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की. छापेमारी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज पाए गए हैं. वो निर्माण व्यवसाय में भी था.
वहीं हरवंश सिंह राठौड़ के घर के एक छोटे से तालाब में तीन मगरमच्छ भी पाए गए, इसके बाद आयकर विभाग ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.
केशरवानी के घर पर, अधिकारियों को कई बेनामी इंपोर्टेड कारें भी मिलीं, जो केशरवानी परिवार के किसी भी सदस्य के तहत पंजीकृत नहीं थीं. आयकर विभाग ने परिवहन विभाग से कारों के संबंध में जानकारी मांगी है और जांच कर रही है कि उन्हें ये कारें कैसे मिलीं.
सागर जिले के व्यवसायी और भाजपा नेता हरवंश सिंह राठौड़ 2013 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे और जिला प्रमुख पद के प्रबल दावेदार भी थे. उनके पिता हरनाम सिंह राठौड़ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
12 लाख रुपये तक कमाने वालों पर कोई इनकम टैक्स नहीं, बजट में बड़ा ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
मैक्स अस्पताल में अपने तरह की पहली हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी, ऑर्थोपेडिक टीम ने हासिल की सफलता
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
भारतीय सेना पाकिस्तान-चीन की और कैसे बढ़ाएगी टेंशन… पढ़ें NDTV से क्या कुछ बोले लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर डीकुना
February 23, 2025 | by Deshvidesh News