Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बनी थी ये फिल्म, खुद ही प्रमोशन से कर दिया था इनकार, एलियंस से था कनेक्शन- पता है नाम 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बनी थी ये फिल्म, खुद ही प्रमोशन से कर दिया था इनकार, एलियंस से था कनेक्शन- पता है नाम

कुछ फिल्मों की नाकामी इस कदर खतरनाक होती है कि वो एक्टर या डायरेक्टर का करियर ही तबाह कर देती है. या फिर फिल्में बनाने की उनकी हसरत ही खत्म कर देती है. हम आज यहां बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की एक फिल्म की. वैसे तो अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस  के बहुत ही कामयाब खिलाड़ी रहे हैं. धड़ाधड़ फिल्में करना और बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्रॉफिट कमाना उनका स्टाइल रहा है. लेकिन एक फिल्म ने टिकट खिड़की पर इस कदर धोखा दिया कि फिल्म तो पिटी ही पिटी, फिल्म के डायरेक्टर ने उसके बाद कभी थियेटर में मूवी रिलीज करने में अपना हाथ नहीं आजमाया.

कौन सी है ये फिल्म?

हम आपसे जिस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, अक्षय कुमार की उस मूवी का नाम है जोकर (2012). जोकर ऐसी मूवी थी जिसमें अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार थे. फिल्म एक गांव पागलपुर के बैकड्रॉप में बनी थी. इस मूवी की कहानी एक कॉमेडी साइंस फिक्शन थी. जिसमें अक्षय कुमार का ख्वाब अपने गांव पागलपुर को दुनिया के नक्शे पर पहचान दिलाना होता है. इसके लिए वह चुनता है एलियंस को. आईएमडीबी के मुताबिक इस स्टोरी लाइन पर ये फिल्म करीब 47 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी. लेकिन फिल्म का नेट क्लेक्शन 20.23 करोड़ से आगे नहीं बढ़ सका. बात करें फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की तो वो 27.53 करोड़ रुपये ही रहा.

डायरेक्टर ने फिर नहीं बनाई फिल्म

इस फिल्म को डायरेक्ट किया था कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने. फिल्म का ये अंजाम देखने के बाद शिरीष कुंदर ने फिर किसी फिल्म के डायरेक्शन में हाथ नहीं आजमाया. हालांकि उन्होंने जोकर के बाद एक शॉर्ट फिल्म कृति बनाई. जिसे यू ट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद उन्होंने मिसेज सीरियल किलर नाम की मूवी बनाई. ये मूवी जरूर थी लेकिन इसे थियेटर में रिलीज नहीं किया गया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp