आतिशी को हराने की कोशिश कर रहे थे केजरीवाल लेकिन खुद हार गये : अनुराग ठाकुर
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को हराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन खुद हार गये. उन्होंने यह भी कहा कि आप की अंदरूनी फूट सामने आ गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आतिशी मार्लेना के डांस वाले ‘लीक’ वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर अनुराग ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ और ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘अरविंद केजरीवाल की राजनीति देखिए, अन्ना हजारे के कंधों पर चढ़कर वह राजनीति में आए, उन्होंने उन्हें ही खत्म कर दिया. केजरीवाल ने अपनी पार्टी बना ली, फिर उन्होंने अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्यों को खत्म कर दिया.”
उन्होंने कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल की टीम पूरी ताकत से (केजरीवाल सरकार के) मंत्रियों को खत्म करने में लगी थी. (दूसरों को खत्म करते-करते) केजरीवाल खुद खत्म हो गए.”
ठाकुर ने कहा, ‘आतिशी का नाम चुनाव बैनर, पोस्टर और पूरे चुनाव प्रचार से हटा दिया गया. उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में हराने की कोशिश की गई और जब ऐसा नहीं हुआ, तो छाती पर नाच हुआ. कहीं न कहीं, आप (आम आदमी पार्टी) की अंदरूनी फूट उभर कर सामने आई है.”
ठाकुर ने कहा कि आतिशी अन्य दिल्लीवासियों की तरह पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री की हार पर अपनी ‘खुशी’ व्यक्त कर रही थीं.
ठाकुर ने कहा, ‘‘शराब घोटाले का ठीकरा वे सिसोदिया पर फोड़ना चाहते थे, लेकिन हमने तब भी कहा था कि केजरीवाल ही इसके सरगना हैं. अदालत ने उन्हें दंडित किया और वह फिलहाल जमानत पर हैं.”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘जो अंदर ही अंदर अपने लोगों को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे, वह सज्जन खुद ही खत्म हो गए. अब बगावती सुर कितने बुलंद होंगे, इसके लिए कुछ दिन और इंतजार कीजिए. चूंकि यह जो नाच आपने देखा है, वह सिर्फ एक विधानसभा (सीट) जीतने का नहीं है. अब देखते हैं आगे क्या होता है.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में ठाकुर ने लखनऊ दौरे में कहा, ‘‘दिल्ली में भाजपा की जीत के पीछे एक बड़ा कारण ‘मोदी की गारंटी’ थी और इसके पूरे होने की पूरी गारंटी है. और, जनता ने झूठ की गारंटी देने वालों को बाहर कर दिया है और इस बात की पक्की गारंटी दी है कि वह (केजरीवाल) फिर कभी सत्ता में नहीं आएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा दिल्ली की जनता कुशासन और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी थी. अब दिल्ली में मोदी, देश में मोदी है और संकल्प से सिद्धि की ओर जाने वाले रास्ते खुल गए हैं. विकसित दिल्ली बनाने के लिए भाजपा को चुना गया है. हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे, यही मोदी की गारंटी है.’
जब ठाकुर से पूछा गया कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा तब पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक और भाजपा संसदीय बोर्ड जिसे चाहेगा, वही दिल्ली का मुख्यमंत्री होगा, लेकिन, वह व्यक्ति ही होगा जो दिल्ली को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. उन्होंने कुंभ में संगम में डुबकी लगाने के अपने अनुभव को भी ‘शानदार’ बताया.
‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए, पांचवीं बार के सांसद ठाकुर ने कहा, ‘‘वे (इंडिया गठबंधन) सात महीने भी साथ नहीं चल पाए और यह साथ टूट गया. और, ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ, फिर टकराव हुआ और फिर टकराव के बाद बिखराव हुआ.’
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर पर ठाकुर ने कहा, ‘‘जब तक ये राजनीतिक दल जनता के वोटों का अपमान करते रहेंगे, तब तक वे यह नहीं समझ पाएंगे कि जनता उन्हें बार-बार क्यों नकार रही है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या बजट में NPS Vatsalya पर Tax बेनिफिट की घोषणा कर सकती है सरकार, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
डायबिटीज मरीजों के लिए चमत्कार से कम नहीं है ये सब्जी, डाइट में शामिल कर कंट्रोल कर सकते हैं शुगर लेवल
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025 Live Updates: नॉर्थ ब्लॉक पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला, लगातार 8वीं आज पेश करेंगी बजट
February 1, 2025 | by Deshvidesh News