अशोक कुमार की नातिन अनुराधा पटेल एक समय रह चुकी हैं स्टार एक्ट्रेस, रेखा की सहेली बन कर हुई थीं मशहूर
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

अशोक कुमार यानी दादामुनी बॉलीवुड के शुरूआती दशक के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे. अशोक कुमार ने बतौर हीरो इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और लंबे समय तक उन्होंने फिल्मों काम किया. हीरो से लेकर, भाई-दोस्त और बाद में पिता के रोल में नजर आए. उनका नाम गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. एक समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार थे और आज भी फैंस उनके बारे में जानना-सुनना पसंद करते हैं. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि अशोक कुमार की नातिन ने भी फिल्मों में डेब्यू किया था. उन्होंने कुछ हिट फिल्में भी की. दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया, लेकिन जल्द ही उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
दुल्हन के लिबास में सजी यह एक्ट्रेस और कोई नहीं अशोक कुमार की नातिन अनुराधा हैं. यह कई यादगार फिल्मों और गानों में नजर आईं. जिसे आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं. रिश्ते में कियारा आडवाणी इनकी भांजी लगती हैं. वहीं यह लोकप्रिय एक्टर की नातिन और बेटी है. पति भी टीवी के लोकप्रिय एक्टर हैं. एक समय इस एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती को फिल्मों में इतना पसंद किया गया था कि रेखा को इस एक्ट्रेस ने टक्कर दिया था.
अनुराधा की मां भारती जाफरी थीं. भारती ने कियारा आडवाणी के नाना सईद जाफरी से दूसरी शादी की थी. इस रिश्ते से वह कियारा की नानी लगती थीं. अनुराधा 1984 में आई फिल्म उत्सव में एक्ट्रेस रेखा की सहेली के रोल में दिखीं और इस फिल्म से उन्हें बड़ी कामयाबी मिली. फैंस ने उन्हें इस फिल्म में काफी पसंद किया. इस फिल्म में दोनों पर फिल्माया गया एक गाना मन क्यों बहका रे बहका काफी फेमस हुआ था. यह गाना आज भी पसंद किया जाता है.
बाद में उन्होंने शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया. 10 साल तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद अनुराधा आयशा, जाने तू या जाने ना और रेडी जैसी फिल्मों में साइड रोल में दिखीं. अब अनुराधा मुंबई में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट चलाती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें…’, टैरिफ नीति पर साइन कर बोले ट्रंप
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
कहीं आप भी तो बाजार से नहीं खरीद कर ला रहे हैं नकली खजूर, जानिए असली खजूर की कैसे करें पहचान
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
मोटा पेट कुछ ही दिनों में हो जाएगा अंदर, बस इन 3 तरीकों से करें इस चीज का सेवन
February 5, 2025 | by Deshvidesh News