Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक पर सलमान खान ने कह डाली ऐसे बात, भतीजे अरहान को दी ये नसीहत 

February 9, 2025 | by Deshvidesh News

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक पर सलमान खान ने कह डाली ऐसे बात, भतीजे अरहान को दी ये नसीहत

सलमान खान इन दिनों भतीजे अरहान खान के यूट्यूब पॉडकास्ट दम बिरयानी को लेकर सुर्खियों में हैं. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे के इस पॉडकास्ट में भाईजान ने अपनी और फैमिली से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की. सलमान खान ने अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक पर भी अपना रिएक्शन दिया और भतीजे अरहान खान को जिंदगी के लिए नहीं सीख भी दी है. सलमान खान ने स्वीकार किया कि अरहान अपनी जिंदगी में पहले ही कई चुनौतियों से गुजर चुके हैं. 

दिग्गज एक्टर ने बताया कि अरहान के माता-पिता के अलग होने के बाद, उन्हें अपने दम पर जीवन जीना होगा और अपना परिवार बनाना होगा. अरहान की ओर इशारा करते हुए सलमान ने कहा, ‘यह लड़का अपने उतार-चढ़ाव से गुजर चुका है. अपने माता-पिता के रिश्ते (अलगाव) के बाद, आपको (अरहान) इसे अपने दम पर बनाना होगा. एक दिन आपका अपना परिवार और यूनिट होगी. इसलिए आपको अपना परिवार बनाने के लिए इस पर काम करना होगा. परिवार के साथ लंच और डिनर करने की परंपरा हमेशा होनी चाहिए और परिवार का मुखिया हमेशा होना चाहिए, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.” 

आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की और करीब 20 साल की शादी के बाद 2017 में अलग हो गए. उनके बेटे अरहान का जन्म 2002 में हुआ. फिल्मों की बात करें तो सलमान एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. उम्मीद है कि यह फिल्म इस ईद पर सिनेमाघरों में आएगी. इसके अलावा, सलमान किक 2 में भी वापसी करेंगे, जो इस साल रिलीज होने वाली है.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp