Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अयोध्या में भी उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 किलोमीटर पहले ही रोक दी गई गाड़ियों की एंट्री 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

अयोध्या में भी उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 किलोमीटर पहले ही रोक दी गई गाड़ियों की एंट्री

अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार सुबह भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे शहर की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर अत्यधिक दबाव पड़ा है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए हजारों वाहन शहर से 25 किलोमीटर दूर रोक दिए गए हैं. जिससे यात्री निराश और परेशान हो गए. भारी भीड़ के कारण राम मंदिर, जन्मभूमि पथ और हनुमान गढ़ी समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली सड़कें खचाखच भर गई हैं. अपर्याप्त पुलिस तैनाती और भीड़भाड़ के कारण तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, कुछ निराश यात्रियों ने तो बैरिकेड्स भी तोड़ दिए. राम मंदिर के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सड़कों को चौड़ा करने और बुनियादी ढांचे में सुधार के सरकारी प्रयासों के बावजूद, अयोध्या की संकरी गलियां अभी भी भारी भीड़भाड़ वाली बनी हुई हैं.

तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के कारण शहर में घूमना लगभग असंभव हो गया है. श्रद्धालुओं ने हर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है. सोमवार को स्थिति इस सप्ताह की शुरुआत में देखी गई स्थिति के अनुरूप ही है. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में स्नान के बाद, अयोध्या में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा लगना शुरू हो गया. शहर की सड़कें रात भर भरी रहीं और भोर होते ही ‘जय श्री राम’ के नारे गूंजने लगे.

30 घंटे में 25 लाख से श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

विशेषज्ञों का अनुमान है कि 96 घंटों के भीतर लगभग 65 लाख श्रद्धालु अयोध्या में आ चुके हैं. जानकारी के अनुसार, स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने कमान संभाल ली है और रात भर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अपनी अटूट श्रद्धा के कारण प्रयागराज से सीधे अयोध्या तक की यात्रा कर चुके हैं. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भी अयोध्या में भारी भीड़ देखी गई थी. उस दौरान महज 30 घंटे में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे.

ये भी पढ़ें-टल गई बड़ी अनहोनी, हरियाणा के नहर में गिरी स्कूल बस, 8 बच्चे घायल

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp