अमेरिका में भारतीय छात्रों ने किया ‘छैया-छैया’ पर धमाकेदार बॉलीवुड फ्लैशमोब, वीडियो हुआ वायरल
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

Chaiyya Chaiyya dance viral video: दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और बॉलीवुड का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया (USC-University of Southern California) में भारतीय मूल के छात्रों ने अपनी क्लासरूम को बॉलीवुड डांस (Bollywood dance) फ्लोर में बदल दिया. इन छात्रों ने 1998 की हिट बॉलीवुड फिल्म ‘दिल से’ के फेमस गाने ‘छैया-छैया’ (iconic track Chaiyya Chaiyya) पर फ्लैशमोब परफॉर्मेंस दी, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो (viral dance video)
वीडियो को इंस्टाग्राम पर लिखित झा शेट्टी ने शेयर किया, जिसमें छात्र क्लास के सामने पॉडियम पर चलते हुए, गाने के आइकॉनिक हुक स्टेप्स में डांस करना शुरू कर देते हैं. क्लासरूम के सेटिंग ने इस परफॉर्मेंस को और भी खास बना दिया, क्योंकि छात्रों ने अपनी एनर्जी के साथ पुरानी यादों और मस्ती को बखूबी मिलाया.
यहां देखें वीडियो
बॉलीवुड फ्लैशमोब (Bollywood flashmob)
लिखित ने इस वीडियो को “बॉलीवुड फ्लैशमोब” के तहत कैप्शन दिया. फ्लैशमोब एक अचानक होने वाली डांस परफॉर्मेंस होती है, जो सार्वजनिक स्थानों पर होती है. इस अनोखे डांस परफॉर्मेंस ने छात्रों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया और सोशल मीडिया यूजर्स को खूब मनोरंजन किया. वीडियो को देखकर यूजर्स ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड फ्लैशमोब बिना ‘छैया-छैया’ के पूरा नहीं हो सकता,” जबकि दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए पूछा, “सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए? इसके बाद क्या हुआ?”
एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस ने लूट लिया दिल (Chaiyya Chaiyya dance viral)
लिखित झा शेट्टी के लिए यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर डांस वीडियो से सनसनी मचाई हो. उनके रंगीन और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस उन्हें इंटरनेट पर खासा फॉलोअर्स दिला चुके हैं. ‘छैया-छैया’ गाना, जिसे ए.आर. रहमान (AR Rahman) ने संगीतबद्ध किया था और सुखविंदर सिंह व सपना अवस्थी ने गाया था, आज भी बॉलीवुड फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए है. इस गाने की लोकप्रियता और उसकी नृत्य शैली आज भी दुनियाभर के बॉलीवुड प्रशंसकों के बीच खास उत्सव और खुशी का कारण बनती है.
ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शख्स ने 1 मिनट में कोहनी से फोड़ डाले 52 अंडे, अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड – देखें Video
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
टीम ट्रंप में मस्क, जकरबर्ग, बेजोस का तो सबको पता है, ओरेकल के CEO लैरी एलिसन पर क्यों चौंक रही दुनिया
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: क्या भारत के लिए संजीवनी साबित होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’, अर्थशास्त्र के शिल्पकारों से समझिए
January 18, 2025 | by Deshvidesh News