Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सेल्फी के बहाने फैन ने की पूनम पांडे को KISS करने की कोशिश, वायरल वीडियो पर भड़के लोग 

February 22, 2025 | by Deshvidesh News

सेल्फी के बहाने फैन ने की पूनम पांडे को KISS करने की कोशिश, वायरल वीडियो पर भड़के लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. पहले एक्ट्रेस ने अपनी मौत की अफवाह फैलाई थी और हाल ही में महाकुंभ जाकर गंगा में डुबकी लगाई थी. वहीं पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपने वीडियो से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अब पूनम पांडे का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा हर ओर है. इस वीडियो में पूनम पांडे रेड ड्रेस में दिख रही हैं. वीडियो में एक शख्स पूनम को सेल्फी लेने के बहाने किस लेने की कोशिश करता देखा जा रहा है. शख्स की इस हरकत से पूनम का पारा हाई हो गया है. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर पूनम के फैंस भी इस शख्स पर गुस्सा कर रहे हैं.

पूनम पांडे को शख्स ने की किस करने की कोशिश

इस वीडियो में देखेंगे कि पूनम पांडे लाल रंग की ड्रेस पहने दिख रही हैं और उस पर डेनिम जैकेट भी पहनी हुई है. पूनम पांडे सड़क किनारे खड़ी हुई हैं और तभी पीछे से एक फैन आता है और उसे देख पहले तो पूनम पांडे डर जाती हैं और जब यह फैन उनसे सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करता है, तो वह मान जाती हैं. सेल्फी लेने के दौरान यह फैन पूनम पांडे को किस करने की कोशिश करता है, जिसके बाद पूनम पांडे के साथ मौजूद शख्स इस सेल्फी लेने वाले फैन को जोर से धक्का मार कर पीछे कर देता है. इस हादसे पर पूनम पांडे पूरी तरह से निराश और हताश नजर आईं. अब लोग इस पर क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.
 

लोग बोले- ये तो पब्लिसिटी स्टंट है

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘यह तो उदित नारायण का भाई निकला’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘यह तो मौके का फायदा उठा रहा है’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘लोगों को आखिर क्या हो गया है’. चौथा यूजर लिखता है, ‘ऐसे लोगों की वजह से पुरुष समाज बदनाम है’. कुछ का कहना है कि इस शख्स को पकड़कर मारो. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस वीडियो को स्क्रिप्टेड और पूनम पांडे का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. बता दें, पूनम पांडे ने बीते कुछ समय पहले अपनी मौत की अफवाह भी फैलाई थी. पूनम पांडे ने अपनी टीम की जरिए खुद के कैंसर से मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई थी, जिसका सच आने के बाद एक्ट्रेस को आम लोग और सेलेब्स ने खूब लताड़ा था. 

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp